मुंबई: मॉल में लगी भीषण आग पर कई घंटों बाद भी अब तक नहीं पाया जा सका काबू, दो दमकल कर्मी घायल, ऑपरेशन जारी
मॉल के अंदर देर रात एक दुकान में लगी आग ने धीरे-धीरे पूरे मॉल को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जिस समय आग लगी उस समय मॉल में करीब 200 से 300 लोग मौजूद थे। समय रहते दमकल कर्मियों ने मॉल में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मुंबई के नागपाड़ा में सिटी सेंटर मॉल में लगी भीषण आग पर बीती रात से काबू पाने की कोशिश जारी है। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। मुंबई फायर ब्रिगेड ने इसे लेवल पांच की आग घोषित कर दिया है। आग पर काबू पाने के दौरान दो दमकल कर्मी घायल हो गए हैं। घायल दमकल कर्मियों में से एक नाम शमराव जलान बंजारा और और दूसरे का नाम रमेश प्रभाकर है। दोनों घायलों को जेजे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
मॉल के अंदर देर रात एक दुकान में लगी आग ने धीरे-धीरे पूरे मॉल को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय मॉल में करीब 200 से 300 लोग मौजूद थे। मॉल में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। समय रहते दमकल कर्मियों ने मॉल में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल मौके पर दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं, जिनसे आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पूरा इलाका काले धुएं के गुबार से ढंक गया है। चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। सिटी मॉल के पीछे की बहुमंजिला इमारत ऑर्चिड टॉवर से करीब 3500 लोगों को एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia