मुंबई: पत्रकार जे डे हत्याकांड में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन समेत 9 को उम्रकैद, जिगना वोरा बरी

11 जून, 2011 को पत्रकार जे डे की हत्या कर दी गई थी। छोटा राजन के इशारों पर पत्रकार जेडे की हत्या करने का आरोप लगा था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने कोर्ट में 3 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की थी।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई की मकोका कोर्ट ने पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्याकांड में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन समेत 9 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान 11 आरोपियों में से 9 को दोषी पाया था। वहीं पत्रकार जिगना वोरा और जोसेफ पॉल्सन को कोर्ट ने बरी कर दिया। यह पहला मामला है जिसमें छोटा राजन को सजा सुनाई गई है।

11 जून, 2011 को मुंबई के पोवई में पत्रकार जे डे की उनके आवास के पास हत्या कर दी गई थी। छोटा राजन के इशारों पर पत्रकार जे डे की हत्या करने का आरोप लगा था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने कोर्ट में 3 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। इस मामले में 2016 में आरोप तय किए गए थे।

2015 में छोटा राजन को इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद से मामले की सुनवाई में तेजी आई थी। गिरफ्तारी के बाद छोटा राजन को दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया। तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी कोर्ट में पेशी होती थी। करीब 7 सालों तक चली इस मामले की सुनवाई के बाद मकोका कोर्ट का फैसला आया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 May 2018, 1:50 PM