मूसेवाला हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी, आप सरकार पर परिजन लगा चुके हैं गंभीर आरोप

चंडीगढ़ में मुलाकात के दौरान मूसेवाला के पिता ने शाह से अपने बेटे की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की थी। फिलहाल, मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को दिवंगत गायक और पार्टी नेता सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि मूसेवाला कांग्रेस के नेता थे। इसी साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर मानसा सीट से चुनाव लड़ा था।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की थी। हालांकि इस दौरान गांववालों ने उनकी खासा विरोध किया था। इससे पहले ग्रामीणों ने आप नेताओं के प्रवेश का विरोध करने के लिए मूसेवाला आवास के बाहर भीड़ लगा दी थी और आप विधायक को वापस भेज दिया था। परिवार और गांववालो ने इस हत्याकांड के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।

चंडीगढ़ में मुलाकात के दौरान मूसेवाला के पिता ने शाह से अपने बेटे की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की थी। फिलहाल, मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है।


29 मई को मानसा में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में 8 फरार शूटर्स की पहचान हो चुकी है, जिनको पकड़ने के लिए कई राज्यों की पुलिस जुटी हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia