मस्क ने पूरा किया अपना वादा, ट्विटर ब्लू यूजर्स अब 60 मिनट तक लंबे वीडियो कर सकेंगे पोस्ट

हालांकि, कंपनी ने उल्लेख किया कि आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स पहले की तरह ही 10 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। जो लोग ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर नहीं हैं, वे अब भी किसी भी प्लेटफॉर्म पर 4 मिनट तक के वीडियो ही अपलोड कर सकते हैं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

ट्विटर ने शुक्रवार को लंबे समय से प्रतीक्षित फीचर की घोषणा कर दी, जिसे उसके बॉस एलन मस्क ने मंच पर लाने का वादा किया था। इस नए फीचर के तहत ब्लू यूजर्स अब 1080पी रिजॉल्यूशन और 2 जीबी फाइल साइज में वेब से 60 मिनट तक के वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं।

ट्विटर ने अपने ब्लू पेज को अपडेट किया है जिसमें उसने ये जानकारी साझा की है। यह भी साझा किया गया है कि सभी वीडियो को कंपनी के नियमों का पालन करना चाहिए। इससे पहले, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर 512 एमबी की फाइल साइज लिमिट के साथ 1080पी रिजॉल्यूशन पर प्लेटफॉर्म पर 10 मिनट लंबे वीडियो अपलोड करने में सक्षम थे।


हालांकि, कंपनी ने उल्लेख किया कि आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स पहले की तरह ही 10 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। जो लोग ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर नहीं हैं, वे अब भी किसी भी प्लेटफॉर्म पर 4 मिनट तक के वीडियो ही अपलोड कर सकते हैं।

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि वह डिस्ट्रीब्यूशन के लिए वीडियो की गुणवत्ता को संशोधित करने पर विचार करेगा। कंपनी के सपोर्ट पेज ने कहा, "हम अपने प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए सभी वीडियो के लिए उच्चतम संभव वीडियो गुणवत्ता बनाए रखने का प्रयास करते हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */