मसूरी जाने वाले सैलानी ध्यान दें! बदल गए नियम, अब दिखानी होगी ये रिपोर्ट, वरना नहीं मिलेगी पहाड़ों की रानी में एंट्री

मसूरी आने के लिए सभी सैलानियों को कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट के साथ होटल की बुकिंग करवाना जरूरी कर दिया गया है। मतलब यह कि जिनके पास कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं होगी, उनको मसूरी के कोल्हूखेत से वापस भेज दिया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अगर आप मसूरी जाने का प्लान बना रहे हैं तो नई गाइडलाइन के बारे में जान लें, क्योंकि यहां सैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के मुताबिक, मसूरी में प्रवेश करने के लिए सभी सैलानियों को कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट साथ लाना जरूरी करार दिया गया है।

मसूरी जाने वाले सैलानी ध्यान दें! बदल गए नियम, अब दिखानी होगी ये रिपोर्ट, वरना नहीं मिलेगी पहाड़ों की रानी में एंट्री

शहर में आने के लिए सभी सैलानियों को कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट के साथ होटल की बुकिंग करवाना जरूरी कर दिया गया है। मतलब यह कि जिनके पास कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं होगी, उनको मसूरी के कोल्हूखेत से वापस भेज दिया जाएगा। मसूरी पुलिस के मुताबिक, जिन सैलानियों के पास ऑनलाइन होटल बुकिंग होगी, कोरोना की जांच रिपोर्ट होगी उनको ही मसूरी आने दिया जाएगा।

मसूरी जाने वाले सैलानी ध्यान दें! बदल गए नियम, अब दिखानी होगी ये रिपोर्ट, वरना नहीं मिलेगी पहाड़ों की रानी में एंट्री

जैसे ही सरकार ने सैलानियों को मसूरी जाने की इजाजत दी, अचानक यहां भीड़ बढ़ गई। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जानें लहीं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तक नहीं किया जा रहा था। ऐसे में सैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाई है नियम और सख्त कर दिए।

मसूरी जाने वाले सैलानी ध्यान दें! बदल गए नियम, अब दिखानी होगी ये रिपोर्ट, वरना नहीं मिलेगी पहाड़ों की रानी में एंट्री

पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की तपिश बढ़ने के बाद मसूरी में सैलानियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। शहर के ज्यादातर होटल सैलानियों से फुल हैं, लेकिन शहर में आने वाले ज्यादातर सैलानी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे। बिना मास्क के घूमना और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करना आम बात हो गई था। शहर में पहुंचे सैलानी मसूरी के खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन कोरोना को नजरअंदाज कर रहे हैं।

मसूरी जाने वाले सैलानी ध्यान दें! बदल गए नियम, अब दिखानी होगी ये रिपोर्ट, वरना नहीं मिलेगी पहाड़ों की रानी में एंट्री

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Jul 2021, 8:54 AM