मुजफ्फरपुर रेप कांड: कांग्रेस का पटना में जोरदार प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का आवास घेरा
कांग्रेस कार्यकर्ता झंडे और बैनर लिए स्वास्थ्य मंत्री के आवास पहुंचे और इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर लगे साइन बोर्ड पर गोबर फेंक दिया और एक पोस्टर में लगी उनकी तस्वीर पर कालिख पोत दी।

बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग से दुष्कर्म और फिर इलाज के दौरान पटना में हुई उसकी मौत के मामले को लेकर कांग्रेस अब सड़क पर उतर गई है। बुधवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पटना में सड़कों पर प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास का घेराव किया।
कांग्रेस के कार्यकर्ता झंडे और बड़े-बड़े बैनर लिए स्वास्थ्य मंत्री के आवास के सामने पहुंचे और बच्ची की मौत का जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बताते हुए इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ता कई बार आमने-सामने आ गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर लगे साइन बोर्ड पर गोबर फेंक दिया और एक पोस्टर में लगी उनकी तस्वीर पर कालिख पोत दी।
इस दौरान कांग्रेस के मीडिया प्रमुख राजेश राठौड़ ने कहा कि दलित बच्ची को न्याय मिलने तक कांग्रेस की यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता बच्ची अगर आज इस दुनिया में नहीं है तो इसके एकमात्र दोषी स्वास्थ्य मंत्री हैं। पीड़िता को अगर सही समय पर इलाज मिल जाता तो वह बच जाती।
इससे पहले बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने 11 सदस्यीय डेलिगेशन के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से पूरे मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि जिस बच्ची की मौत हुई है उसकी मां विधवा है। मां को आर्थिक सहायता के साथ सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। ज्ञापन में पीड़ित बच्ची की मृत्यु के कारणों और पीएमसीएच में इलाज में हुई कथित लापरवाही की निष्पक्ष और समयबद्ध उच्च स्तरीय जांच के आदेश की भी मांग की गई है, ताकि दोषियों को दंडित किया जा सके।
बता दें कि मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म के बाद जीवन के लिए संघर्ष कर रही एक मासूम बच्ची की रविवार को पटना के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग के साथ 26 मई को मुजफ्फरपुर स्थित उसके गांव में दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद शनिवार को गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) लाया गया जहां उसकी मौत हो गई थी।
इस मामले के तूल पकड़ने के दो दिन बाद सरकार ने मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय (एसकेएमसीएच) की अधीक्षक डॉ. विभा कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित जबकि कर्तव्यहीनता बरतने के कारण पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच), पटना के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अभिजीत सिंह को पद-मुक्त कर दिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia