मुजफ्फरपुर कांड: श्मशान घाट की खुदाई में लड़की का कंकाल बरामद, सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

बिहार के मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम यौन शोषण मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम को बुधवार को सिकंदरपुर के एक श्मशान घाट से एक लड़की का कंकाल बरामद हुआ है। सीबीआई की टीम ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले की जांच कर रही सीबीआई ने जांच के दौरान खुदाई में एक नरकंकाल मिलने की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है। सीबीआई ने कहा कि जिले के सिकंदरपुर के एक श्मशान घाट की खुदाई के दौरान 15 साल की लड़की का नरकंकाल बरामद हुआ है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

बुधवार को सीबीआई ने सिकंदरपुर के एक श्मशान घाट में खुदाई के दौरान एक नरकंकाल बरामद किया था। सीबीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मदद से बुधवार को श्मशान घाट की खुदाई करवाई थी।

खबरों के मुताबिक, इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के एक चालक से पूछताछ के बाद सीबीआई को यह अहम सुराग हाथ लगे थे। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम जल्द ही जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ कर सकती है।

इस मामले में मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में रह रही लड़कियों में से एक बच्ची ने आरोप लगाया था कि वहां के कर्मचारियों द्वारा उनके साथ रह रही एक लड़की की हत्या कर उसे बालिका गृह के परिसर में ही दफना दिया था। इस आरोप के बाद पुलिस ने पिछले दिनों परिसर में भी खुदाई कराई थी लेकिन कोई ऐसी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

गौरतलब है कि मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गई सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट के आधार पर इस मामले का खुलासा हुआ था कि समाज कल्याण विभाग के मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण हो रहा है। इसके बाद यहां की लड़कियों की चिकित्सकीय जांच के बाद 34 लड़कियों के साथ रेप की पुष्टि हुई थी।

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। अब तक इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में राज्य के सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को इस्तीफा भी देना पड़ा है। आरोप है कि मंत्री रही वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा का ब्रजेश के साथ घनिष्ठ संबंध है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 04 Oct 2018, 1:53 PM