महाराष्ट्र में MVA बहुमत के साथ बनाएगी सरकार, राजस्थान में सभी सीटों पर कांग्रेस की होगी जीतः सचिन पायलट

पायलट ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता वहां बदलाव चाहती है। लोग केंद्र और राज्य की सरकार का काम देख चुके हैं। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, किसान, नौजवान सभी हमारी पांच गारंटी को लेकर कन्वेंस हैं और हम आश्वस्त हैं कि हम अच्छे मार्जिन के साथ सरकार बनाएंगे।

सचिन पायलट का दावा- महाराष्ट्र में MVA बहुमत के साथ बनाएगी सरकार, राजस्थान में सभी सीटों पर कांग्रेस की होगी जीत
सचिन पायलट का दावा- महाराष्ट्र में MVA बहुमत के साथ बनाएगी सरकार, राजस्थान में सभी सीटों पर कांग्रेस की होगी जीत
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) शानदार बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है। जनता सूबे में बदलाव चाहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान उपचुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी। पायलट ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव देश के लिहाज से बहुत बड़ा और महत्पूर्ण है, आज मतदान के दौरान जो हमारी फीडबैक है, उससे पता चलता है कि महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों ने कैपेंन में जो मुद्दे उठाए गए हैं, जनता उन्हें पसंद कर रही है। अच्छे बहुमत के साथ हम लोग महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रहे हैं।

सचिन पायलट ने कहा कि जनता वहां बदलाव चाहती है। लोग केंद्र और राज्य की सरकार का काम देख चुके हैं। मैं मानता हूं कि शहरी क्षेत्र में हो या ग्रामीण क्षेत्र में किसान, नौजवान सबके सब हमारी पांच गारंटी को लेकर कन्वेंस हैं और हम आश्वस्त हैं कि हम अच्छे मार्जिन के साथ वहां सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि हम सातों सीटों पर मजबूत स्थिति में हैं, सभी विधानसभा के उपचुनाव पर कांग्रेस की जीत होगी।


महाराष्ट्र में बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े के पैसे बांटने वाले मामले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जब यह मामला सामने आया तो निर्वाचन आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी। कितने लोगों को वो इन्फ्लुएंस कर रहे हैं। सत्ताधारी दल का कोई बड़ा नेता सीधा पकड़ा जाता है तो उस पर तुरंत एक्शन होना चाहिए था। मैं समझता हूं कि जांच के आदेश देने मात्र से न्यायपूर्ण कार्रवाई नहीं हो पाई है। लेकिन, ये दिखाता है कि बीजेपी कितने बैकफुट पर है। इस तरह के प्रकरण को अंजाम देने की नौबत आ रही है तो आप समझ में सकते हैं। झारखंड, महाराष्ट्र और देश के अन्य राज्य में उपचुनाव हो रहे हैं। वहां पर बीजेपी कहीं न कहीं पिछड़ रही है, मुद्दा महत्वपूर्ण है।

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार से लोकतंत्र में इस तरह की घटनाएं सामने आएंगी तो लोगों का इससे विश्वास उठेगा। सरकार से मुझे उम्मीदें कम हैं। लेकिन, चुनाव आयोग को मामले में संज्ञान लेते हुए कुछ और महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहिए था। ताकि संदेश जाए कि इस प्रकार से जो भी चुनाव में धनबल का उपयोग करेगा उस पर सख्त एक्शन होगा। इस तरीके की घटनाएं लोकतंत्र में अगर सामने आएंगी तो लोगों का विश्वास उठेगा। ऐसे में निर्वाचन आयोग को जांच के आदेश देने की बजाय एक न्याय पूर्ण कार्रवाई करनी चाहिए थी ताकि संदेश जाए कि धनबल का प्रयोग वो इस चुनाव में कैसे कर रहे हैं?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia