2013 से 2017 तक के उत्कृष्ट सांसदों की घोषणा, गुलाम नबी आजाद का नाम शामिल

भारतीय संसदीय समूह (आईपीजी) ने साल 2013 से 2017 तक के उत्कृष्ट सासंद पुरस्कार का ऐलान किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और दीनेश त्रिवेदी समेत 5 लोगों के नाम शामिल हैं।

फाइल फोटोः Photo Division
फाइल फोटोः Photo Division
user

IANS

कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद और तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी समेत पांच सासंदों को उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार के लिए चुना गया है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता वाले भारतीय संसदीय समूह (आईपीजी) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, गुलाम नबी आजाद और दीनेश त्रिवेदी समते 5 सांसदों को 2016 के उत्कृष्ट सासंद पुरस्कार के लिए चुना गया है।

साल 2013 से लेकर 2017 तक के उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार के लिए इन दोनों के अलावा जिन्हें चुना गया है, उनमें मणिपुर की राज्यपाल और पांच बार की राज्यसभा सांसद नजमा हेपतुल्ला (2013), बिहार से बीजेपी के लोकसभा सदस्य हुकुमदेव नारायण यादव (2014) और पांच बार के लोक बीजू जनता दल के राज्यसभा सांसद भर्तृहरी महताब (2017) शामिल हैं। गुलाम नबी आजाद को 2015 और त्रिवेदी को 2016 के लिए चुना गया है।

उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार 1995 में शुरू किया गया था। अभी तक 18 सांसदों को यह पुरस्कार मिल चुका है। संसदीय समूह द्वारा यह पुरस्कार पाने वाले पहले सदस्य समाजवादी जनता पार्टी के चंद्रशेखर थे। यह समूह भारत के अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के रूप में भी कार्य करता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Jan 2018, 8:36 PM
/* */