नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर अस्पताल में भर्ती, 30 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए थे

कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के करीब 28 दिनों बाद बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। अब उन्हें जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे और पार्टी नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। फारूक अब्दुल्ला को 30 मार्च को कोरोना संक्रमित पाया गया था।

गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के करीब 28 दिनों बाद बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके तेजी से सुधार की कामना की है। उन्होंने लिखा कि “डॉ. फारूक अब्दुल्ला जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना के साथ मैं आपके पूरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */