जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा की तीन सीट जीतीं, चौथी सीट बीजेपी के खाते में
नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, जी एस ओबेरॉय उर्फ शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद किचलू ने जीत दर्ज की। वहीं बीजेपी के सतपाल शर्मा जीतने में कामयाब हुए।

जम्मू कश्मीर में हुए राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। चार में से तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कब्जा किया है। वहीं एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, जी एस ओबेरॉय उर्फ शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद किचलू ने जीत दर्ज की। वहीं बीजेपी के सतपाल शर्मा जीतने में कामयाब हुए।
इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने गुरुवार को अपने-अपने विधायकों को सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने के लिए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के मकसद से तीन-लाइन के व्हिप जारी किए थे। पीडीपी और कांग्रेस दोनों ने सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia