जम्मू कश्मीर: टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, पुंछ-राजोरी समेत 6 जिलों के 15 जगहों पर छापेमारी

म्मू-कश्मीर में NIA कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी और पुंछ में एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टेरर फंडिंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी का एक्शन जारी है। जम्मू-कश्मीर में जांच एजेंसी कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी और पुंछ में एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है। आपको बता दें, इसके पहले 2 मई को भी एनआईए ने जम्मू कश्मीर के 6 जिलों में छापेमारी की थी। इस दौरान छह जिलों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) – जिसमें पाकिस्तानी सेना के कमांडो और सुरक्षाकर्मियों के सिर काटने के लिए कुख्यात आतंकवादी शामिल हैं उनको पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में देखा गया है। सूत्रों ने कहा कि राजौरी और पुंछ सेक्टरों के आसपास पीओके में लंजोट, निकल, कोटली और खुइरत्ता से आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिली थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */