मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में 14 लाख का इनामी नक्सली ढेर

बालाघाट से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में जवानों ने 14 लाख के इनामी एक नक्सली को मार गिराया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्यप्रदेश के बालाघाट से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में जवानों ने 14 लाख के इनामी एक नक्सली को मार गिराया है।

बताया जा रहा है कि सुबह रूपझर थाना अंतर्गत कुन्दल-कोद्दापर के जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। वहीं, मारे गये नक्सली का नाम कमलु बताया जा रहा है, जो बीजापुर का निवासी है।

घटना के बाद IG संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ CEO हॉक घटनास्थल पर मौजूद है। वहीं, अब पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग को तेज कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia