सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के उपराष्ट्रपति, मिले 452 मत, सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट

राज्यसभा के महासचिव और निर्वाची अधिकारी पीसी मोदी ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 वोट डाले गए, जिनमें से 752 मत वैध और 15 मत अवैध पाए गए। चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन में मतदान हुआ था।

NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बने देश के उपराष्ट्रपति, मिले 452 मत, सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट
i
user

नवजीवन डेस्क

उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। सत्तारूढ़ एनडीए के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत हासिल हुए। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन में मतदान हुआ था।

राज्यसभा के महासचिव और निर्वाची अधिकारी पीसी मोदी ने जानकारी देते हुए कहा, "एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।" निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 वोट डाले गए, जिनमें से 752 मत वैध और 15 मत अवैध पाए गए।


उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, अखिलेश यादव समेत 766 सांसदों ने मतदान किया। एक सांसद ने अपना मत डाक मतपत्र से किया। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं तथा इसमें व्हिप जारी नहीं होता है।

देश के 17वें उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं) एवं 12 मनोनीत सदस्य तथा लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल थे। निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं। बीजू जनता दल (बीजेडी), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia