'बिहार विधानसभा चुनाव से पहले धर्मगुरुओं का राजनीतिक उपयोग कर रहे NDA के नेता', कांग्रेस का BJP सरकार पर हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘मुझे इन धार्मिक नेताओं के कहीं भी जाने से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, मुझे आश्चर्य है कि उन्हें हमेशा चुनाव वाले क्षेत्रों में क्यों भेजा जाता है।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने रविवार को बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा जैसे धार्मिक नेताओं का ‘राजनीतिक इस्तेमाल’ करने का आरोप लगाया।
एक प्रेस वार्ता में अनवर से शास्त्री के गोपालगंज दौरे के बारे में पूछा गया था। शास्त्री के यहां सोमवार तक रहने की संभावना है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘मुझे इन धार्मिक नेताओं के कहीं भी जाने से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, मुझे आश्चर्य है कि उन्हें हमेशा चुनाव वाले क्षेत्रों में क्यों भेजा जाता है।’’
अनवर ने आरोप लगाया, ‘‘ऐसा लगता है कि राजग इन ‘बाबाओं’ का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहा है, क्योंकि वह शासन के मामले में अपने निराशाजनक ट्रैक रिकॉर्ड के साथ चुनावों में लोगों का सामना करने को लेकर चिंतित है।’’
शास्त्री (29) अपने भाषणों में भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की जरूरत बताते रहे हैं, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी दलों की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। विपक्षी दलों का दावा है कि उन्हें धार्मिक आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए बीजेपी द्वारा समर्थन दिया जा रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia