NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित, राजस्थान के महेश केसवानी ने किया टॉप, मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया दूसरे स्थान पर रहे
नीट-यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में लड़कियों में दिल्ली की अविका अग्रवाल शीर्ष पर रहीं। उन्होंने देशभर में 5वीं रैंक हासिल की है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नीट-यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है। राजस्थान के महेश कुमार ने टॉप किया है। वहीं, मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, लड़कियों में दिल्ली की अविका अग्रवाल शीर्ष पर रहीं। उन्होंने देशभर में 5वीं रैंक हासिल की है।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल कुल 22.09 लाख परीक्षार्थियों में से 12.36 लाख से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। हालांकि यह संख्या पिछले वर्ष के 13.15 लाख उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से कम है। पिछले वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या भी 23.33 लाख से अधिक थी।
महाराष्ट्र के कृषांग जोशी और दिल्ली के मृणाल किशोर झा क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। लड़कियों में दिल्ली की अविका अग्रवाल शीर्ष पर रहीं और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान हासिल किया।
अधिकतम उत्तीर्ण अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश (1.70 लाख से अधिक) से हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (1.25 लाख से अधिक) और राजस्थान (1.19 लाख से अधिक) का स्थान है।
एनटीए हर साल मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट आयोजित करता है। एमबीएसएस कोर्स के लिए कुल 1,08,000 सीटें उपलब्ध हैं जिनमें सरकारी अस्पतालों में लगभग 56,000 और निजी कॉलेजों में लगभग 52,000 सीटें हैं।
दंत चिकित्सा, आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी नीट परिणामों का उपयोग किया जाता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia