उत्तराखंड पंचायत चुनाव के मद्देनजर 24 और 28 जुलाई को नेपाल-भारत सीमा बंद रहेगी
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव 24 जुलाई और 28 जुलाई को दो चरणों में होने वाले हैं। बैतड़ी के मुख्य जिला अधिकारी पौडेल ने बताया कि सीमा पार केवल दो दिन बंद रहेंगी।

उत्तराखंड में आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर बैतड़ी और दार्चुला जिलों में नेपाल-भारत सीमा चौकियां 24 और 28 जुलाई को अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव 24 जुलाई और 28 जुलाई को दो चरणों में होने वाले हैं।
बैतड़ी के मुख्य जिला अधिकारी पुण्य बिक्रम पौडेल ने बताया कि पड़ोसी भारतीय राज्य में आगामी पंचायत चुनावों के कारण 24 जुलाई और 28 जुलाई को बैतड़ी और दार्चुला में सीमा चौकियों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय भारतीय सीमा क्षेत्र में चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है।
बैतड़ी के मुख्य जिला अधिकारी पौडेल ने बताया कि हालांकि सीमा पार केवल दो दिन बंद रहेंगी, लेकिन दार्चुला जिले में पुलघाट चौकी 21 जुलाई की शाम से 24 जुलाई की सुबह तक बंद रहेगा। इसके अलावा बैतड़ी में झूलाघाट चौकी 25 जुलाई की शाम से 28 जुलाई की सुबह तक बंद रहेगी।
उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच आपसी सहमति से जांच चौकियां अस्थायी रूप से खोली जा सकती हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia