मध्य प्रदेश में नए कोरोना मरीज मिलने से बढ़ी चिंता, शिवराज ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक कोरोना गाइडलाइंस का पालन आवश्यक रूप से करें। थोड़ी सी भी असावधानी से स्थिति बिगड़ सकती है। इसलिए मास्क लगाते रहें, आपस में दूरी बनाकर रखें और हाथ धोते रहें। प्रशासन मुस्तैद है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के कई जिलों में एकाएक कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। जिन जिलों में नए मरीज सामने आए हैं, अब जाकर वहां का प्रशासन सतर्क हो गया है और संक्रमण को रोकने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसके तहत माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमित पाए गए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री तैयार की जा रही है।

राज्य में कोरेाना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद पिछले कुछ दिनों में आम जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। इंदौर, भोपाल और जबलपुर जैसे राज्य के कुछ जिले, जहां लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं, इन जिलों में नए मरीजों की संख्या दहाई अंक की नहीं है। इसी बीच पन्ना में चार, उज्जैन में एक नया मरीज मिलने के साथ इंदौर में नए मरीजों का आंकड़ा सात तक पहुंच गया है। यह स्थितियां सरकार की चिंता बढ़ाने वाली हैं।


पन्ना में चार नए मरीज मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "आज पन्ना जिले में कई दिनों बाद कोविड-19 के चार पॉजिटिव केस आये हैं। मैंने प्रशासन को तुरंत कंटेन्मेंट जोन बनाकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर स्थिति को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। आज राज्य में भी 18 पॉजिटिव केस आये हैं।"

नए मामलों को पन्ना जिला प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी संजय मिश्रा का कहना है कि सभी चारों पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत सामान्य है। सभी की जांच हो गई है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, सैंपलिंग की जा चुकी है। सभी की पन्ना से बाहर की ट्रैवल हिस्ट्री रही है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर मॉनिटरिंग की जा रही है।

इंदौर में भी कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह उज्जैन में एक नया मरीज मिला है। मुख्यमंत्री चौहान ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि गाइडलाइंस का पालन आवश्यक रूप से करें। थोड़ी सी भी असावधानी से स्थिति बिगड़ सकती है। इसलिए मास्क लगाते रहें, आपस में दूरी बनाकर रखें और हाथ धोते रहें। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia