राजस्थान में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, जानें कल से क्या खुलेगा और किस पर जारी रहेगी पाबंदी?

राजस्थान में जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक, पूरे प्रदेश से नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। वहीं, शादी समारोहों में 250 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई गई है। साथ ही सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की भी इजाजत दे दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है। राज्य के गृह विभाग द्वारा नई नई गाइडलाइंस जारी की गई है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, पूरे प्रदेश से नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। वहीं, शादी समारोहों में 250 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई गई है। साथ ही सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की भी इजाजत दे दी गई है। 5 फरवरी यानी कल से नई गाइडलाइंस लागू होगी।

सरकार की ओर से जारी ये है नई गाइडलांस:

  • प्रदेश में लगाए गए नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है।

  • सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेल-कूद सम्बन्धी, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह के आयोजन में अधिकतम 250 लोगों के सम्मिलित होने की इजाजत होगी।

  • आयोजन से पूर्व इसकी सूचना DOIT द्वारा बनाये गये ऑनलाईन वेब पोर्टल http://covidinfo.rajasthan.gov.in e-intimation या 181 पर देनी होगी।

  • सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोह में अधिकतम 250 लोग शामिल हो सकेंगे।

  • शादी समारोह में 250 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी।

  • धार्मिक स्थलों को उनके समयानुसार श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए खोले जाने की अनुमति दी गई।

  • इसके अलावा पूर्व में जारी दिशा-निर्देश यथावत् रहेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 04 Feb 2022, 12:51 PM