दिल्ली ब्लास्ट में नया खुलासा, घटनास्थल से मिले 9mm के तीन कारतूस, जांच में जुटी पुलिस
9MM कैलिबर के कारतूस आम नागरिकों द्वारा इस्तेमाल नहीं किए जा सकते। आमतौर पर ये कारतूस सुरक्षा बलों, पुलिस या विशेष अनुमति वाले व्यक्तियों के पास ही पाए जाते हैं।

दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच में एक और महत्वपूर्ण सुराग मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से 9MM कैलिबर के तीन कारतूस बरामद किए गए हैं जिनमें दो जिंदा और एक खाली खोखा शामिल है। इस जानकारी के सामने आने के बाद जांच एजेंसियों की गतिविधि और तेज हो गई है।
9MM कारतूस आम लोगों के लिए प्रतिबंधित
आपको बता दें, 9MM कैलिबर के कारतूस आम नागरिकों द्वारा इस्तेमाल नहीं किए जा सकते। आमतौर पर ये कारतूस सुरक्षा बलों, पुलिस या विशेष अनुमति वाले व्यक्तियों के पास ही पाए जाते हैं। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि इतनी संवेदनशील लोकेशन पर यह कारतूस आखिर पहुंचे कैसे।
कारतूस मिले, लेकिन हथियार का कोई पता नहीं
जांच टीम को कारतूस तो मिले हैं, लेकिन उनसे जुड़े किसी हथियार का कोई निशान नहीं है। न कोई पिस्तौल, न कोई पार्ट। इससे यह रहस्य और गहरा गया है कि क्या ये कारतूस घटना से पहले ही वहां मौजूद थे या किसी ने बाद में फेंके।
पुलिस स्टाफ के हथियारों की हुई जांच
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के हथियार और कारतूस भी जांचे गए और सभी का रिकॉर्ड सही पाया गया। इससे संकेत मिलता है कि बरामद कारतूस किसी बाहरी व्यक्ति के हो सकते हैं।
अब दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि 9MM कारतूस वहां कैसे पहुंचे और क्या इनका कार ब्लास्ट से कोई सीधा संबंध है। फॉरेंसिक टीम भी कारतूसों की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इन्हें हाल ही में चलाया गया था या नहीं।