बड़ी खबर LIVE: अयोध्या मामले में आज सुबह 10.30 बजे आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला 

अयोध्या विवाद मामले में आज सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। बता दें कि अयोध्या मामले के फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।अयोध्या में धारा 144 लागू है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
09 Nov 2019, 12:01 AM

अलीगढ़ जिले में इंटरनेट सेवा बंद

08 Nov 2019, 11:28 PM

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर बेंगलुरू में धारा 144 लागू

08 Nov 2019, 11:24 PM

अयोध्या केस पर फैसलाः पूरे उत्तर प्रदेश में आधी रात से धारा 144 लागू


08 Nov 2019, 11:09 PM

अयोध्या केस पर फैसलाः पूरे जम्मू-कश्मीर में आधी रात से धारा 144 लागू

08 Nov 2019, 11:00 PM

कल कर्नाटक में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे


08 Nov 2019, 10:39 PM

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मध्य प्रदेश के सारे स्कूल-कॉलेज और शराब की दुकानें कल बंद रहेंगीं

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मध्य प्रदेश के सारे स्कूल-कॉलेज और शराब की दुकानें कल बंद रहेंगीं, सभी जिलों में शनिवार को धारा 144 लागू रहेगी।

08 Nov 2019, 10:36 PM

अयोध्या मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ का ट्वीट- फैसले को जीत-हार के साथ जोड़कर न देखा जाए


08 Nov 2019, 10:34 PM

अयोध्या पर फैसला किसी की हार-जीत नहीं, शांति और सौहार्द बनाएं रखें: पीएम मोदी

08 Nov 2019, 10:27 PM

अयोध्या जमीन विवाद पर फैसले को देखते हुए मुंबई पुलिस की तैयारी पूरी: मुंबई पुलिस पीआरओ


08 Nov 2019, 10:21 PM

यूपी में एक महीने से चल रही थी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी: यूपी डीजीपी

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि हम बीते एक महीने से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां कर रहे थे। हमने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर निगरानी रखने और सुरक्षा को चाक चौबंद रखने का इंतजाम किया है।

08 Nov 2019, 10:20 PM

अयोध्या मामले के याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी बोले- सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सभी करेंगे सम्मान

अयोध्या मामले के याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी ने कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी को इस फैसले को मानना चाहिए। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की।


08 Nov 2019, 10:12 PM

अयोध्या केस से फैसले पर शिवसेना का प्रेस नोट- सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सरकार न ले क्रेडिट

08 Nov 2019, 10:07 PM

अयोध्या केस पर फैसला कल, यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद यूं तो काफी पुराना है लेकिन जिस भूमि विवाद पर शनिवार सुबह 10.30 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है। इस फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एहतियातन पूरे प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल सेंटर और ट्रेनिंग सेंटर बंद रखने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक यूपी में 9 से 11 नवंबर तक स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है।


08 Nov 2019, 9:58 PM

अयोध्या मामले में कल आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

अयोध्या विवाद मामले में कल यानी शनिवार को सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। बता दें कि अयोध्या मामले के फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।अयोध्या में धारा 144 लागू है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या में अर्धसैनिक बलों के 4000 जवानों को तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया कि राज्यों को सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि देश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो।

08 Nov 2019, 8:45 PM

जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने आज जम्मू पुलिस कंट्रोल रूम में की बैठक


08 Nov 2019, 8:37 PM

SPG हटने के बाद राहुल बोले- मेरी और परिवार की सुरक्षा के लिए शुक्रिया

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा हटाकर उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा दिए जाने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एसपीजी को धन्यवाद कहा है।

उन्होंने ट्वीट किया, 'SPG में मेरे सभी भाइयों और बहनों को धन्यवाद, जिन्होंने वर्षों से मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए अथक प्रयास किया। आपके समर्पण, समर्थन, स्नेह के लिए धन्यवाद। यह सफर बेहद खास रहा है। बेहतरीन भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं।'

08 Nov 2019, 8:22 PM

आंध्र प्रदेश: चित्तूर जिले के बांगरुपलेम मंडल में वाहन डिवाइडर से टकराया, 10 की मौत


08 Nov 2019, 8:07 PM

बंगालः बर्दवान रेलवे स्टेशन पर आज भगदड़ में 11 रेल यात्री घायल

08 Nov 2019, 7:52 PM

भुवनेश्वर से मुंबई से जा रहे एयर इंडिया के विमान की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित


08 Nov 2019, 7:31 PM

अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस गुप्ता ने कहा -लोग उकसाने वाले बयान से बचें

08 Nov 2019, 6:43 PM

एनसीपी से कोई बात नहीं हुई: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि, “मैं दुष्यंत चौटाला की तरह बात नहीं करता जैसे उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। गंगा को साफ करते हुए उनका दिमाग गंदा हो गया है। मैं RSS का सम्मान करता हूं। आरएसएस को फिर से सोचना चाहिए कि कैसा हिन्दुत्व चाहिए। हमने देखा है कि बीजेपी ने मणिपुर और गोवा में किस प्रकार से सरकार बनाई है। हमने उन्हीं से सीखा है। लेकिन हमने कभी झूठ बोलना नहीं सीखा। मुझे अगर बीजेपी झूठा बोलेगी तो बर्दाश्त नहीं करूंगा, एनसीपी और कांग्रेस से बातचीत नहीं हुई। हमने कभी भी चर्चा बंद नहीं की थी, जब मुझे पता चला कि बीजेपी समझौते से हट रही है, तब हमने बातचीत बंद की। हमने हमेशा अपना रुख साफ किया, अब वक्त है कि बीजेपी सच बोले।”


08 Nov 2019, 6:39 PM

शिवसेना झूठ बोलने वालों की पार्टी नहीं- उद्धव

उद्धव ठाकरे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी। बीजेपी भूल गई कि दुष्यंत चौटाल ने उनके लिए क्या कहा था। शिवसेना झूठ बोलने वालों की पार्टी नहीं है। मैंने कभी पीएम मोदी पर आरोप नहीं लगाए। मैं बीजेपी वाला नहीं हूं। झूठ नहीं बोलता। मैं झूठ बोलने वालों से बात नहीं करता। मैंने कभी दुष्यंत चौटाला जैसी भाषा का प्रयोग नहीं किया।

08 Nov 2019, 6:33 PM

जनता को पता है कौन झूठ बोल रहा-उद्धव

उद्धव ठाकरे ने कहा कि पदों और मुख्यमंत्री पद को लेकर 50-50 पर सहमति बनी थी। मुझे इसपर सफाई देने की जरूरत नहीं। शिवसेना का सीएम होने के सपने को पूरा करने के लिए मुझे किसी की मदद की जरूरत नहीं है। हमारे काम बीजेपी जैसा नहीं। अमित शाह ने कहा था कि जिनकी ज्यादा सीट उनका सीएम। मैंने कहा कि मैं यह नहीं मानूंगा। देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह का हवाला देकर 2.5 साल के सीएम की बात होने से इनकार किया, जनता को पता है कौन झूठ बोल रहा। उन्होंने कहा कि मैंने बालासाहेब ठाकरे को वादा किया था कि एक दिन शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा और मैंने वो वादा पूरा किया, और मुझे इसके लिए अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस की जरूरत नहीं है।


08 Nov 2019, 6:29 PM

फडणवीस के बयान पर उद्धव का पलटवार- सबको पता है झूठ कौन बोल रहा

देवेंद्र फडणवीस के बाद उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं बाला साहेब की तरह सच के साथ खड़ा हूं। मुझ पर झूठ बोलने के  आरोप लग रहे हैं। अमित शाह बात करने मुंबई आए थे। मैंने सीएम पद को लेकर अमित शाह से स्पष्ट रूप से बात की थी। सबको पता है झूठ कौन बोल रहा है।

08 Nov 2019, 6:17 PM

अमित शाह से 50-50 फॉर्मूले पर नहीं हुई बात: नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अभी समय है और महाराष्ट्र की जनता के लिए भलाई के लिए बीजेपी-शिवसेना को साथ में सरकार बनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह से 50-50 फॉर्मूले पर कोई बात नहीं हुई थी।


08 Nov 2019, 6:10 PM

गांधी परिवार का SPG सुरक्षा हटाने के खिलाफ अमित शाह के आवास के बाहर NSUI का प्रदर्शन

गांधी परिवार के एसपीजी कवर को वापस लेने के सरकार के फैसले के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह के आवास के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

08 Nov 2019, 5:59 PM

गांधी परिवार का SPG सुरक्षा हटाने पर सुरजेवाला का बयान- बदले की भावना से काम कर रहे मोदी-शाह

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गांधी परिवार का एसपीजी सुरक्षा हटाने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह बदले की भावना से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसपीजी ने सरकार को रिपोर्ट दी थी कि गांधी परिवार को खास कर राहुल गांधी को नक्सलियों से, खालिस्तानियों और आतंकियों से खतरा है इसके बावजूद मोदी सरकार ने उनसे एसपीजी सुरक्षा हटाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ बदले की भावना से काम कर रहे हैं। खतरा होने के बाद भी गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा सिर्फ बदले की भावना से हटाने का फैसला किया गया है।


08 Nov 2019, 5:53 PM

बातचीत बेनतीजा रहने के लिए सौ फीसदी शिवसेना जिम्मेदार: फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बातचीत बेनतीजा रहने के लिए सौ फीसदी शिवसेना जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के नेता उनका फोन नहीं उठा रहे थे और बातचीत उन्होंने बंद किया। फडणवीस ने कहा कि गठबंधन अभी भी बरकरार है। हमारी पार्टी केंद्र में अब भी साथ है।

08 Nov 2019, 5:20 PM

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ शिवसेना ने बयानबाजी की: फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “बाला साहेब ठाकरे का हम सभी सम्मान करते हैं। वास्तव में हमने कभी भी उद्धव ठाकरे के खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन पिछले 5 वर्षों में और विशेष रूप से पिछले 10 दिनों में मोदी जी समेत हमारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जिस तरह के बयान दिए गए, वे बर्दास्त के लायक नहीं थे।”


08 Nov 2019, 5:01 PM

सीएम पद को लेकर 50-50 फॉर्मूले पर मेरे सामने कभी कोई फैसला नहीं हुआ: फडणवीस

प्रेस से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद को लेकर 50-50 फॉर्मूले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैंने उद्धव ठाकरे के साथ कई मुद्दों पर काम किया है, लेकिन इस बार मैंने उनको फोन किया तो उन्होंने मुझसे बात नहीं की। शिवसेना और बीजेपी के बीच सीएम पद को लेकर 50-50 फॉर्मूले पर मेरे सामने कभी कोई फैसला नहीं हुआ। मैंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी से भी इसे लेकर पूछा, लेकिन उन्होंने भी सीएम पर 50-50 फॉर्मूले पर किसी भी तरह के फैसले से इनकार किया।”

08 Nov 2019, 4:55 PM

इस्तीफे के बाद फडणवीस ने शिवसेना को धन्यवाद कहा

सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मेरे पास अच्छी खबर है। मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। मुझे महाराष्ट्र की सेवा करने का मौका मिला। मैं महाराष्ट्र, मोदी, शाह, नड्डा और हमारे सभी नेताओं का शुक्रगुजार हूं। सहयोगी को भी धन्यवाद।


08 Nov 2019, 4:53 PM

नोटबंदी के बाद बेरोजगारी 45 साल में सबसे भयावह स्तर पर: कांग्रेस

नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है। इस मौके पर दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस से बात की। उन्होंने कहा, “तीन साल पहले मोदी जी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। हमारे शब्दों में आज इसकी तीसरी बरसी है। देश भर में प्रदर्शन करके हम इसका विरोध जता रहे हैं।”

माकन ने आगे कहा, “नोटबंदी के बाद बेरोजगारी 45 साल में सबसे भयावह स्तर पर पहुंच गई। SATP के अनुसार 2015-18 के बीच आतंकी घटनाओं में मरने वालों की संख्या में 30% की वृद्धि हुई है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 166% वृद्धि हुई है।”

08 Nov 2019, 4:42 PM

मैंने अपना इस्ताफा राज्यापल को दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया: फडणवीस


08 Nov 2019, 4:38 PM

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद से दिया इस्तीफा, हलचल तेज, थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्र के सीएम पद से देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया है। राजभवन में राज्यपाल कोश्यारी भगत से मिलकर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है। इस्तीफा देने के बाद अब थोड़ी देर में फडणवीस प्रेस को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है।

08 Nov 2019, 4:27 PM

मुंबई: राजभवन में राज्पाल कोश्यारी भगत से मिले सीएम फडणवीस

महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच मुंबई में राजभवन में राज्पाल कोश्यारी भगत से सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुलाकात की है।


08 Nov 2019, 4:25 PM

प्रकाश पर्व के मौके पर दिल्ली में 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन स्कीम लागू नहीं होगी

08 Nov 2019, 4:22 PM

मुंबई: शिवसेना ने अपने विधायकों को रंगशारदा से होटल रिट्रीट में शिफ्ट किया


08 Nov 2019, 4:20 PM

मेरा सपोर्ट करने के लिए सभी का धन्यवाद: दिल्ली नॉर्थ की डीसीपी मोनिका भारद्वाज

दिल्ली नॉर्थ की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने कहा, “यह (2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच झड़प) एक भीड़ नियंत्रण की स्थिति थी। मैं वहां जिला डीसीपी के रूप में गई थी। मैं न्यायिक जांच के दौरान अपना बयान दूंगा। मेरा सपोर्ट करने के लिए सभी का धन्यवाद।”

08 Nov 2019, 4:15 PM

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत एनसपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर मिलने पहुंचे

महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच शिवसेना नेता संजय राउत एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर मिलने के लिए पहुंचे हैं।


08 Nov 2019, 4:14 PM

मुंबई: सीएम देवेंद्र फडणवीस राजभवन में राज्यपाल कोश्यारी भगत से मिलने पहुंचे

08 Nov 2019, 4:13 PM

अहमद पटेल ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस के फैसले को बदले की राजनीति बताया


08 Nov 2019, 4:00 PM

मोदी सरकार ने गांधी परिवार से वापस ली SPG सुरक्षा, अब दी जाएगी Z+सुरक्षा

मोदी सरकार ने गांधी परिवार (सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है, अब उन्हें Z + सुरक्षा दी जाएगी। गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है।

08 Nov 2019, 3:49 PM

कुलगाम में भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित


08 Nov 2019, 3:48 PM

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर सुरक्षा कड़ी, हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार: पंजाब के डीजीपी

08 Nov 2019, 3:30 PM

शिवसेना और बीजेपी को बहुमत मिला है, उन्हें सरकार बनानी चाहिए: शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, “शिवसेना और बीजेपी को जनादेश मिला है और उन्हें सरकार बनानी चाहिए। यह बात रामदास अठावले जी (आरपीआई प्रमुख) ने कही है और मैंने इस बिंदु पर सहमति व्यक्त की है। साथ ही सरकार बनाने में देरी राज्य को आर्थिक और आम तौर पर भी प्रभावित कर रही है।”


08 Nov 2019, 3:29 PM

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे होटल रंगशारदा में आज पार्टी के विधायकों से मिलेंगे

08 Nov 2019, 3:28 PM

करतारपुर कॉरिडोर: प्रत्येक तीर्थयात्री से 20 डॉलर चार्ज करेगा पाकिस्तान

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि 9 नवंबर से पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के प्रत्येक तीर्थयात्री से 20 डॉलर चार्ज करेगा। इससे पहले पाकिस्तान की ओर से घोषणा की गई थी करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के दिन तीर्थयात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।


08 Nov 2019, 3:04 PM

नोटबंदी के तीन साल पर सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, नोटबंदी को बताया ‘तुगलकी अराजकता’

नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बयान जारी कर कहा कि आज ‘नोटबंदी के तुगलकी अराजकता’ की तीसरी वर्षगांठ है, जो एक अत्याचारी सरकार द्वारा अपने ही लोगों की आजीविका पर किए गए हमले से संबंधित था।

08 Nov 2019, 2:56 PM

कांग्रेस और एनसीपी ने हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है, उन्हें साबित करना चाहिए: सुधीर मुनगंटीवार

महाराष्ट्र बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपो पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी ने हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है, उन्हें साबित करना चाहिए।


08 Nov 2019, 2:13 PM

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद

08 Nov 2019, 2:09 PM

नोटबंदी के तीन साल: दिल्ली में RBI दफ्तर के सामने यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए


08 Nov 2019, 2:02 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे, किसी से गठबंधन नहीं करेंगे: जीतन राम मांझी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा, “हम बिना किसी गठबंधन के स्वतंत्र रूप से झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मेरा मानना है कि महागठबंधन (बिहार में) में हमें नजरअंदाज किया गया, इसलिए हमने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव भी अकेले लड़ने का फैसला किया है।”

08 Nov 2019, 1:57 PM

दिल्ली: RBI के सामने प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली में आरबीआई के सामने प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता आरबीआई कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।


08 Nov 2019, 1:46 PM

आज नहीं सुलझा मामला तो BJP से गठबंधन तोड़ देगी शिवसेना? महाराष्ट्र में CM पद के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी

महाराष्ट्र में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। आजतक के खबर के मुताबिक, अगर मामला जल्दी नहीं सुलझता है तो जल्द ही शिवसेना, महायुति से अलग हो सकती है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना का यह बड़ा दांव होगा।

08 Nov 2019, 1:33 PM

पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना का जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है।


08 Nov 2019, 1:17 PM

चीफ जस्टिस से मिलने के बाद यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव सुप्रीम कोर्ट से निकले

08 Nov 2019, 1:16 PM

अयोध्या भूमि विवाद पर फैसले से पहले रजनीकांत ने की शांति बनाए रखने की अपील


08 Nov 2019, 1:06 PM

कांग्रेस के दो विधायकों को करीब 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई: नितिन राउत

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नितिन राउत ने कहा, “ऐसी खबरें थीं कि कांग्रेस के कुछ विधायकों से बीजेपी नेताओं ने संपर्क साधा था। कल हमारे एक या दो विधायकों को करीब 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। हम कर्नाटक में शुरू हुए हॉर्स ट्रेडिंग पैटर्न को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।”

08 Nov 2019, 12:32 PM

यूपी के डीजीपी का सभी एसपी को अलर्ट, कहा- वकीलों के प्रदर्शन को लेकर हो सकता है पुलिस से टकराव

तीस हजारी हिंसा के बाद पुलिस और वकीलों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने सभी एसपी को अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वकीलों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस से टकराव हो सकता है। ऐसे में एसपी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।


08 Nov 2019, 12:30 PM

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघन

08 Nov 2019, 12:22 PM

तीस हजारी हिंसा: डीसीपी पर हमले का वीडियो सामने आने के बाद NCW ने लिया संज्ञान


08 Nov 2019, 12:17 PM

बेंगलुरु: मिंटो आई अस्पताल में डॉक्टर पर हुए हमले के विरोध में विक्टोरिया अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर

08 Nov 2019, 11:52 AM

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बाद सड़कों से बर्फ को हटाने का काम चल रहा


08 Nov 2019, 11:47 AM

रजनीकांत और मैंने फैसला किया था कि हम एक दूसरे का सम्मान करेंगे: कमल हासन

मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख और अभिनेता कमल हासन ने कहा, “एक समय में हम दोनों (रजनीकांत और कमल हासन) ने फैसला किया था कि हम एक-दूसरे का सम्मान करेंगे, क्योंकि हम मानते थे कि भविष्य हम दोनों के लिए अच्छा होगा। आज हम एक-दूसरे का सम्मान, आलोचना और समर्थन जारी रखते हैं।”

08 Nov 2019, 11:44 AM

अयोध्या विवाद: यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह और मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी को तलब किया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से मिलने के लिए मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि अयोध्या पर संभावित फैसले से पहले की तैयारियों को लेकर यह मुलाकात हो रही है।


08 Nov 2019, 11:23 AM

नोटबंदी ‘टेरर अटैक’ के बाद ये तीसरा साल, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया

नोटबंदी की तीसरी बरसी पर राहुल गांधी का ट्वीट कर कहा, “नोटबंदी ‘टेरर अटैक’ के बाद यह तीसरा साल है, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। कई लोगों की जान ले ली, लाखों छोटे व्यवसायों को मिटा दिया और लाखों भारतीयों को बेरोजगार कर दिया। इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें अभी सजा मिलना बाकी है।”

08 Nov 2019, 11:15 AM

अयोध्या भूमि विवाद पर फैसले से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी


08 Nov 2019, 11:03 AM

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन, पीएम मोदी और अमित शाह मिलने पहुंचे

08 Nov 2019, 10:45 AM

राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा महाराष्ट्र? शिवसेना बोली- ऐसा हुआ तो ये जनता का अपमान होगा

महाराष्ट्र में अब तक बीजेपी और शिवसेना के बीच सुलह नहीं हो पाया है। इस बीच इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि महाराष्ट्र में कहीं राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी तो नहीं चल रही है। इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा तो यह प्रदेश की जनता का अपमान होगा।


08 Nov 2019, 10:10 AM

तीस हजारी हिंसा का वीडियो आया सामने, डीसीपी मोनिका भारद्वाज हाथ जोड़ते हुए दिखीं

तीस हजारी हिंसा का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में डीसीपी मोनिका भारद्वाज आथ जोड़ते हुए दिख रही हैं और उनके ऊपर वकील हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद वकीलों के किलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

08 Nov 2019, 9:31 AM

अयोध्या भूमि विवाद पर फैसल से पहले आज चीफ जस्टिस, यूपी के मुख्य सचिव, डीजीपी से मिलेंगे

अयोध्या भूमि विवाद पर फैसल से पहले आज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।


08 Nov 2019, 9:28 AM

CCMB वैज्ञानिक मंजुला रेड्डी ने लाइफ साइंसेज के लिए 2019 इंफोसिस पुरस्कार जीता

08 Nov 2019, 9:27 AM

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बर्फबारी


08 Nov 2019, 9:27 AM

महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी अरविंद इनामदार का निधन

08 Nov 2019, 9:25 AM

नोटबंदी एक आपदा थी जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी: प्रियंका गांधी

नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ नोटबंदी को तीन साल हो गए। सरकार और इसके नीम-हक़ीमों द्वारा किए गए ‘नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज’ के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए। नोटबंदी एक आपदा थी जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी। इस ‘तुग़लकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?”


08 Nov 2019, 9:18 AM

नोटबंदी की बरसी पर मूडीज़ ने दिए भारत में लंबे समय तक चलने वाली मंदी के संकेत

रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में वित्तीय संकट, नौकरियां पैदा करने में नाकामी और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के तंग हाथ संकेत हैं कि आने वाले दिनों में मंदी लंबे दौर तक चलने वाली है

08 Nov 2019, 8:33 AM

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश


08 Nov 2019, 8:32 AM

महाराष्ट्र: मुंबई समेत कई इलाकों में भारी बारिश, कई जगहों पर जलभराव

08 Nov 2019, 8:07 AM

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर असमंजस बरकरार, अपनी मंगों पर अड़ी शिवसेना ने विधायकों को होटल में ठहराया

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर असमंजस बरकरार है। शिवसेना और बीजेपी के बीच सरकार गठन को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है। इस बीच मुंबई में अपने विधायकों को शिवसेन ने होटल रंगशारदा में ठहरा दिया है।

खबरों के मुताबिक, विधायकों की तोड़फोड़ न हो इस बात से बचने के लिए शिवसेना ने यह कदम उठाया है। इससे पहले सामना में शिवसेना ने बीजेपी पर इशारों-इशारों में विधायकों की खरीद-फरोख्त आरोप लगाया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia