रामबन में लैंडस्लाइड की वजह से NH-44 बंद, उधमपुर में लंबा जाम, सैकड़ों वाहन फंसे, सेना ने संभाला मोर्चा

भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बंद हो गया है, जिसकी वजह से उधमपुर में लंबा जाम लगा हुआ है। बड़े-बड़े सैकड़ों वाहन सड़क किनारे कतारों में खड़े हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू कश्मीर के रामबन में कुदरत का ऐसा कहर टूट पड़ा है कि हर तरफ तबाही का मंजर है। बादल फटने से भारी तबाही हुई है। रविवार तड़के भारी बारिश की वजह से अलग-अलग जगहों पर आई बाढ़ और भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में मकान, दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं।

वहीं 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बंद हो गया है, जिसकी वजह से उधमपुर में लंबा जाम लगा हुआ है। बड़े-बड़े सैकड़ों वाहन सड़क किनारे कतारों में खड़े हैं।

भारतीय सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर आवाजाही बहाल करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया है। सड़क साफ करने और उसे बहाल करने में 48 घंटे तक का समय लग सकता है। फंसे हुए यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए बनिहाल, कराचियाल, डिगदौल, मैत्रा और चंदरकोट से क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) को तैनात किया गया है। जरूरत पड़ने पर आगे की हेल्प के लिए आठ सेना की टुकड़ियां (प्रत्येक की संख्या 1/1/18) फिलहाल प्रमुख स्थानों पर स्टैंडबाय पर हैं। इस बीच, केआरसीएल, सीपीपीएल और डीएमआर समेत नागरिक निर्माण फर्मों के जेसीबी और भारी उपकरणों ने बाधित राजमार्ग पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia