एनआईए को बड़ी सफलता लगी हाथ, जम्मू-कश्मीर में संदिग्घ रोहिंग्या आतंकी को किया गिरफ्तार
NIA ने आईईडी विस्फोट के सिलसिले में संदिग्ध आतंकी संबंधों के आरोप में रोहिंग्या आतंकी को गिरफ्तार किया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर में संदिग्ध आतंकी संबंधों के आरोप में एक रोहिंग्या व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने बुधवार को जम्मू शहर में रोहिंग्या शरणार्थी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान जफर आलम के रूप में हुई है। उसे मणिपुर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट के सिलसिले में संदिग्ध आतंकी संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने कहा कि आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia