यूपी: NIA का बड़ा एक्शन, नक्सलियों को फंडिंग पर प्रयागराज-वाराणसी समेत 8 जिलों में छापेमारी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया गया है। प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों में एनआईए का तलाशी अभियान जारी है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सीपीआई (माओवादी) मामले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आज़मगढ़ और देवरिया जिलों में आठ स्थानों पर छापेमारी कर रही है। नक्सलियों के संभावित संदिग्ध ठिकानों पर NIA की रेड चल रही है।
इससे पहले एटीएस अधिकारियों ने पांच नक्सलियों को बलिया से पकड़ा था जिनको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि पांच आरोपी जो प्रतिबंधित कम्युनिटी पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के प्रमुख सदस्य थे उनको एक झोपड़ी से गिरफ्तार किया गया था जहां वे एक गुप्त बैठक कर रहे थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia