लोकसभा चुनाव को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, बोले- कोई वोट दे या ना दे लेकिन मैं...

गडकरी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के लिए मैंने फैसला किया है कि कोई बैनर या पोस्टर नहीं लगाया जाएगा। ना ही लोगों को चाय दी जाएगी। जिन्हें वोट देना है, वो वोट देंगे और जिन्हें नहीं देना है वो नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि ना तो मैं रिश्वत लूंगा और ना ही दूंगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के वाशिम के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपना प्लान बताया। इस दौरान चुनाव में अपने प्रचार को लेकर ऐसा दावा किया, जिसको सुनकर सभी हैरान रह गए।

गडकरी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के लिए मैंने फैसला किया है कि कोई बैनर या पोस्टर नहीं लगाया जाएगा। ना ही लोगों को चाय दी जाएगी। जिन्हें वोट देना है, वो वोट देंगे और जिन्हें नहीं देना है वो नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि ना तो मैं रिश्वत लूंगा और ना ही दूंगा।

वहीं सड़क की क्वालिटी को लेकर गडकरी ने कहा कि मैंने ठेकेदार से कहा है कि अगर सड़क में दरारें आईं या सड़क खराब बनी तो मैं ठेकेदार को बुलडोजर के सामने खड़ा कर दूंगा। मैंने आज तक 50 लाख करोड़ रुपये का काम कराया है और एक बार भी किसी ठेकेदार का पक्ष नहीं लिया। मैं ना तो किसी को भ्रष्टाचार करने दूंगा और ना ही खुद करूंगा।


इससे पहले 24 जुलाई 2023 को चुनाव को लेकर एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा था वोटर बहुत होशियार होता है। वो खाता सबका है, लेकिन वोट उसी को देता है, जिसे उसे देना होता है। गडकरी ने बताया था कि उन्होंने एक बार लोगों के बीच एक-एक किलो मटन बांटा था। फिर भी चुनाव हार गए थे क्योंकि आज का वोटर बहुत जागरूक है।

उन्होंने कहा था कि चुनाव के दौरान प्रचार के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाते हैं। लेकिन इससे चुनाव नहीं जीता जाता। चुनाव के दौरान कोई प्रलोभन दिखाने के बजाय लोगों के दिलों में विश्वास और प्यार पैदा करें। केंद्रीय मंत्री सलाह दी थी कि प्रचार के होर्डिंग्स लगाने या मटन पार्टी देने से कोई चुनाव नहीं जीता जा सकता। जनता का विश्वास और प्यार बनाएं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia