वाहन चालकों के लिए राहत की खबर, हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट न लगाने पर नहीं होगा दिल्ली में चालान, सरकार का फैसला

दिल्ली में फिलहाल वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने पर चालान नहीं किया जाएगा। मंगलवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कार्रवाई नहीं करने के आदेश जारी किए।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि अगर किसी गाड़ी पर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है तो उसका चालान हो जाएगा। दिल्ली के लिए यह खासी अहम खबर थी क्योंकि कहा जा रहा था कि दिल्ली सरकार ने पहली अक्टूबर से इसे लागू करने का फैसला किया है। इसके बाद वाहन चालकों में खलबली मच गई और लोगों ने हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए बुकिंग शुरु करा दी। लेकिन वाहन चालकों को उस वक्त निशारा हुई जब तय वक्त और तारीख पर उनकी गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं लगीं। इसे लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा भी था।

इसी के मद्देनजर अब दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा अभी तय नहीं है और ऐसी नंबर प्लेट न होने पर चालान नहीं होगा। मंगलवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कार्रवाई नहीं करने के आदेश जारी किए। कैलाश गहलोत ने मंगलवार को इस विषय में जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए सभी हितधारकों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक भी की। इस बैठक में परिवहन विभाग, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अन्य हितधारकों जैसे मूल उपकरण निर्माता (ओईएम), सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स और उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) निर्माताओं ने भी भाग लिया।

बैठक के दौरान परिवहन मंत्री ने वाहन मालिकों द्वारा अपने वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एसएसआरपी) फिट करने के संबंध में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने वाहन निमार्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए ओईएम निमार्ताओं को एक सिस्टम बनाने का निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जब तक उचित व्यवस्था लागू न हो जाए, तब तक एचएसआरपी फिटमेंट के लिए कोई नई नियुक्ति बुक न करें। साथ ही परिवहन विभाग को अगले आदेश तक एचएसआरपी नियम लागू न करने के निर्देश भी दिए।


बैठक के बाद परिवहन मंत्री ने कहा हमारा उद्देश्य जनता को सुविधा प्रदान करना है। लोगों के एक वर्ग द्वारा इसका गलत मतलब निकाला गया कि हम तत्काल एचएसआरपी नियम लागू करने जा रहे हैं। इससे वाहन मालिकों में खलबली मच गई है। हमने डीलरों और एचएसआरपी निमार्ताओं से कहा है कि जब तक उचित व्यवस्था लागू न हो जाए, तब तक एचएसआरपी लगाने के लिए कोई समय न दें। इसके अलावा, हम अपनी तरफ से स्पष्ट कर रहे हैं कि हम वाहन मालिकों को एचएसआरपी नियमों को लागू करने से पहले एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर लगाने के लिए पर्याप्त समय देंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia