जुबिन गर्ग की मौत के 40 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, गौरव गोगोई ने SIT जांच पर सवाल उठाS

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि बीजेपी सरकार को ध्यान भटकाने के बजाय न्याय सुनिश्चित करना चाहिए। एसआईटी अब तक क्या कर रही है कि हमें गर्ग की मौत के बारे में अब भी कोई सुराग नहीं मिला है।

जुबिन गर्ग की मौत के 40 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, गौरव गोगोई ने SIT जांच पर सवाल उठाS
i
user

नवजीवन डेस्क

असम कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने बुधवार को दिवंगत लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के मौत मामले की जांच पर सवाल उठाया और दावा किया कि 40 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद उनके निधन का वास्तविक कारण कोई नहीं जानता। राज्य की बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए गोगोई ने आरोप लगाया कि लोग मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से तंग आ गए हैं।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने पूछा, ‘‘40 दिन से अधिक समय हो गया है, फिर भी हम अभी तक नहीं जानते कि जुबिन गर्ग के साथ वास्तव में क्या हुआ। सरकार को ध्यान भटकाने के बजाय न्याय सुनिश्चित करना चाहिए। एसआईटी अब तक क्या कर रही है कि हमें गर्ग की मौत के बारे में अब भी कोई सुराग नहीं मिला है।’’


कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को निर्दोष लोगों, बुद्धिजीवियों, कलाकारों या विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए एसआईटी का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि गर्ग से जुड़ी घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लोग मुख्यमंत्री के रवैये, बढ़ते भ्रष्टाचार तथा उनके परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों द्वारा बड़े पैमाने पर जमा की गई अवैध संपत्ति से पूरी तरह तंग आ चुके हैं।’’

गोगोई ने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘‘इसीलिए कई नेता और कार्यकर्ता बीजेपी छोड़ रहे हैं, जो अब केवल कुछ लोगों की सेवा करने वाली एक लिमिटेड कंपनी में बदल गई है।’’ असम के प्रसिद्ध गायक गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में कथित तौर पर तैरते समय मृत्यु हो गई थी। मामले की जांच के लिए असम सरकार ने एसआईटी का गठन किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia