मुंबई सेशंस कोर्ट से सांसद नवनीत और पति को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर अब इस दिन होगी सुनवाई

सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को मुंबई सेशंस कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट से दोनों को राहत नहीं मिली है। जमानत याचिका पर अब सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी देने वाली अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को मुंबई सेशंस कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट से दोनों को किसी तरह की राहत नहीं मिली है। आपको बता दें, अब जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। यानी 29 अप्रैल तक नवनीत और रवि राणा को जेल में ही रहना होगा।

आपको बता दें, दोनों को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे अपने ऐलान के अनुसार मुंबई में अजान के विरोध में सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए निकलने वाले थे। नवनीत राणा और रवि राणा ने सीएम ठाकरे के आवास के बाहर 23 अप्रैल को हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी दी थी।


नवनीत राणा और रवि राणा ने कहा था कि वो सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। उन्होंने इसके लिए शनिवार सुबह नौ बजे तक का अलेटीमेम दिया था। लेकिन शनिवार को उनके निकलने से पहले ही शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता खार स्थित उनके घर पर जमा हो गए थे, जिसके चलते वो घर से बाहर नहीं निकल पाए। इसके बाद शाम के वक्त मुंबई पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया था।


पुलिस ने बीते शनिवार को सांसद नवनीत और रवि राणा को धारा 153 ए यानी धर्म के आधार पर 2 समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। रविवार को दोनों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने दोनों की कस्टडी की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने दोनों को 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia