दिल्ली में 'दमघोंटू' हवा से राहत नहीं, आज भी AQI 300 के पार, 'जहरीली धुंध' में सांस लेना हुआ मुश्किल

दिल्ली में आज भी हवा बेहद प्रदूषित रही। सुबह औसत AQI 318 दर्ज हुआ, जबकि बवाना, मुंडका, विवेक विहार जैसे कई इलाकों में स्तर 350 के पार पहुंच गया। पूरे शहर में हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।

फाइल फोटो: विपिन
i
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में दमघोंटू हवा की मार जारी है। आज सुबह के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 318 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। मतलब आज की हवा भी जहरीली है।

कहां का कितना AQI है?

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में औसत से कई गुनी ज्यादा प्रदूषण रहा।

  • बवाना: 367

  • मुंडका: 355

  • विवेक विहार: 355

  • आनंद विहार: 354

  • जहांगीरपुरी: 349

  • रोहिणी: 349

  • वजीरपुर: 349

  • डीटीयू दिल्ली: 345

  • नेहरू नगर: 346

  • नरेला: 343

  • NSIT-द्वारका: 223

  • IGI एयरपोर्ट (T3): 227

  • शादीपुर: 262

  • आया नगर: 267

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि राजधानी के ज्यादातर इलाके ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हैं, और कुछ जैसे बवाना, मुंडका आदि ‘गंभीर’ स्तर पर बहुत पास हैं।


पिछले हफ्ते से जारी खतरनाक ट्रेंड

पिछले दिनों भी दिल्ली की हवा लगातार खराब रही। सप्ताह भर में

  • रविवार को AQI 279,

  • सोमवार को 304,

  • मंगलवार को 372,

  • बुधवार को 342,

  • गुरुवार को 304

  • और शुक्रवार को 327 रहा।

हर दिन हवा ‘बहुत खराब’ रही, और 372 जैसा रिकार्ड बताता है कि प्रदूषण का स्तर कितनी तेजी से ऊपर-नीचे हो रहा है।

मौसम भी अब मदद नहीं कर रहा

मौसम विभाग की मानी जाए, तो तापमान में गिरावट और हवा की धीमी गति ने प्रदूषण कणों को नीचे जमाए रखा। इससे जिस हवा को हम ‘सुबह की ताजी हवा’ समझ कर अंदर खींचते हैं, वहीं अब खतरनाक साबित हो रही है।


स्वास्थ्य के लिए खतरा

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह की हवा में:

  • अस्थमा और श्वसन संक्रमण,

  • आंखों, गले और नाक में जलन,

  • खांसी, सांस लेने में तकलीफ,

  • और हृदय संबंधी परेशानियां

जैसे समस्या होने की संभावना बढ़ जाती है। खासकर बच्चों, बुज़ुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पहले से सांस या दिल की बीमारी से जूझ रहे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia