नोएडा: इंजीनियर युवराज मेहता मौत मामले में बिल्डर अभय गिरफ्तार

इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में नोएडा पुलिस पहले ही दो बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

नोएडा के सेक्टर-150 में बेसमेंट में भरे पानी में डूबकर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में नोएडा पुलिस पहले ही दो बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

उधर, हादसे के चार दिन बाद भी प्रशासन वाहन को बाहर नहीं निकाल पाया है. यह दुर्घटना रात करीब 11:45 बजे हुई थी। इसके बाद युवराज करीब दो घंटे तक मदद के लिए आवाज़ लगाता रहा।

सूचना मिलने पर रात 12:06 बजे फायर ब्रिगेड को कॉल की गई और 12:25 बजे तीन दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे। पूरी रात चले रेस्क्यू के दौरान तड़के 3:30 से 4:00 बजे के बीच एसडीआरएफ की टीम पहुंची, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia