नोएडाः किसानों ने रोका दिल्ली मार्च, प्रशासन को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, दलित प्रेरणा स्थल को बनाया ठिकाना

इससे पहले आज सुबह अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में किसानों ने नोएडा से दिल्ली कूच शुरू किया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 3 के सामने बैरिकेड लगाकर यातायात रोक दिया, जिससे लंबा जाम लग गया।

नोएडा में किसानों ने मार्च रोका, दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, दलित प्रेरणा स्थल को बनाया ठिकाना (फोटोः विपिन)
नोएडा में किसानों ने मार्च रोका, दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, दलित प्रेरणा स्थल को बनाया ठिकाना (फोटोः विपिन)
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दिल्ली कूच कर रहे किसानों ने प्रशासन के साथ वार्ता के बाद फिलहाल अपना मार्च स्थगित कर दिया है। किसानों ने अपनी मांगों पर गौर करने के लिए प्रशासन को एक हफ्ते का समय दिया है। इस दौरान किसान दलित प्रेरणा स्थल के अंदर ही रुकेंगे। अगर एक हफ्ते के अंदर मांगें नहीं मानी गई तो 'दिल्ली कूच' आंदोलन फिर से करेंगे।

इससे पहले आज सुबह अपनी जमीनों के मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर हजारों की संख्या में किसानों ने नोएडा से दिल्ली कूच शुरू किया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 3 के सामने बैरिकेड लगाकर यातायात रोक दिया, जिससे लंबा जाम लग गया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक और जोर आजमाइश भी हुई।


इसके बाद किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान ग्रेटर नोएडा, नोएडा, यमुना प्राधिकरण ने एक हफ्ते का समय मांगा। एक हफ्ते के अंदर किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। इस बातचीत में यमुना ऑथोरिटी के ओएसडी शैलेंद्र सिंह, नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ महेंद्र प्रसाद और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ओएसडी मौजूद थे। उनके अलावा पुलिस प्रशासन की तरफ से भी ज्वाइंट सीपी मौजूद थे।

इस बातचीत में निकले निष्कर्ष पर किसानों ने प्राधिकरण अधिकारियों की बात मानकर दलित प्रेरणा स्थल में एक हफ्ते तक इंतजार करने का निर्णय लिया है। किसानों में सभी प्राधिकरण के अधिकारियों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते में बात नहीं मानी गई तो फिर सभी किसान मोर्चा दिल्ली कूच करेंगे।


मार्च को स्थगित करने की किसानों की सहमति मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 3 के सामने लगाए गए बैरिकेड को हटा दिया और रास्ते को आम लोगों के लिए खोल दिया। इसके बाद लंबे समय से जाम से जूझ रहे वाहन चालक उस रास्ते से निकलते हुए दिखाई दिए। पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि किसानों के दिल्ली कूच आह्वान के दृष्टिगत यातायात एडवाइजरी के अनुरूप किए गए डायवर्जन को क्रमबद्ध तरीके से हटाते हुए सामान्य यातायात व्यवस्था को संचालित करा दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia