कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का काम पूरा, कुल 3 उम्मीदवारों ने भरे 20 नामांकन, आखिरी उम्मीदवारों का ऐलान कल

मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से 14 नामांकन दाखिल किए गए हैं, शशि थरूर की तरफ से 5 और के एन त्रिपाठी की तरफ से एक नामांकन दाखिल किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जिन तीन उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए हैं उनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और झारखंड के कांग्रेस नेतानेता केएन त्रिपाठी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से 14 नामांकन दाखिल किए गए हैं, शशि थरूर की तरफ से 5 और के एन त्रिपाठी की तरफ से एक नामांकन दाखिल किया गया है।

मधुसूदन मिस्त्री ने साफ किया कि इन तीनों में से कोई भी कांग्रेस पार्टी का अधिकारिक उम्मीदवार नहीं है और सभी उम्मीदवार व्यक्तिगत स्तर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच का काम कल होगा। जांच और नाम वापसी का समय निकलने के बाद यदि एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में होंगे तो मतदान होगा, जिसमें कांग्रेस पार्टी के डेलीगेट वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे डेलीगेट जो भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं उनके पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की जा सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia