अब यूपी में 'वोट चोरी' का खेल, महोबा के एक घर में 4,271 वोटर मिले, कांग्रेस ने चुनाव आयोग और पीएम मोदी को घेरा
महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा का खुलासा करने के बाद कांग्रेस लगातार कई राज्यों में ऐसी गड़बड़ियों का खुलासा कर रही है। इसी कड़ी में पार्टी ने यूपी के महोबा में वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी का खुलासा करते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया है।

कांग्रेस ने अब उत्तर प्रदेश में 'वोट चोरी' के बड़े खेल को उजागर किया है। कांग्रेस ने एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश के महोबा के केवल एक घर में 4,271 वोटर पंजीकृत पाए गए हैं। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग और नरेंद्र मोदी ने देशभर में 'वोट चोरी' का कारनामा किया है, जो लगातार सामने आ रहा है।
कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यूपी के महोबा में 'वोट चोरी' का खेल। मकान नंबर 803 में 4,271 वोटर, मकान नंबर 996 में 243 वोटर और मकान नंबर 997 में 185 वोटर पाए गए हैं। चुनाव आयोग और नरेंद्र मोदी ने देशभर में 'वोट चोरी' का कारनामा किया है, जो लगातार सामने आ रहा है। आज देश कह रहा है- 'वोट चोर, गद्दी छोड़'। महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा का खुलासा करने के बाद कांग्रेस लगातार देश के कई राज्यों में ऐसी गड़बड़ियों का खुलासा कर रही है। इसी कड़ी में पार्टी ने यूपी के महोबा में वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी का खुलासा करते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया है।
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए दावा किया कि अकेले महोबा जिले में ही एक ही घर में 4,271 मतदाता पंजीकृत पाए गए हैं। संजय सिंह ने कहा, ‘‘कल मैंने महोबा के दो घरों के बारे में बताया था जहां 243 और 185 वोट पाए गए, जो चौंकाने वाला था। आज, मुझे एक और मामला मिला है जहां एक ही घर में 4,271 मतदाता पंजीकृत हैं। अगर एक घर में 4,271 वोट हैं तो उस परिवार में लगभग 12,000 सदस्य होने चाहिए। किसी को तो इतना बड़ा परिवार ढूंढना ही होगा।’’
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से ‘‘वोट चोरी’’ शुरू हो गई है। उन्होंने तंज कसा, ‘‘इस घर के मालिक से मेरा कहना है कि अगर वह अकेले ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ें, तो भी वह जीत जाएंगे। किसी और को वोट देने की जरूरत नहीं है।’’ सिंह ने दावा किया कि जिस गांव में यह घर है, वहां कुल मिलाकर लगभग 16,000 मतदाता हैं, जिससे यह कथित विसंगति और भी गंभीर हो जाती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia