'अब समझ आया वह आरक्षण और जातिगत जनगणना पर क्यों चुप रहते हैं’, जयराम ने X पर वीडियो साझा कर केजरीवाल पर साधा निशाना

जयराम रमेश ने केजरीवाल का एक पुराना वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया। इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री यह कहते सुने जा सकते हैं कि जिसे एक बार आरक्षण मिल गया, उसे फिर नहीं मिलना चाहिए तथा वंचित वर्गों के समृद्ध लोगों को भी आरक्षण नहीं मिलना चाहिए।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के एक पुराने बयान को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि अब समझ आ गया है कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्गों के आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने और जातिगत जनगणना पर क्यों चुप रहते हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने केजरीवाल का एक पुराना वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया। इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री यह कहते सुने जा सकते हैं कि जिसे एक बार आरक्षण मिल गया, उसे फिर नहीं मिलना चाहिए तथा वंचित वर्गों के समृद्ध लोगों को भी आरक्षण नहीं मिलना चाहिए।


रमेश ने कहा, ‘‘केजरीवाल जी को आरक्षण पर जरूर सुना जाए। अब समझ आया वह सरकारी रोजगार और सरकारी शिक्षा संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर 50 प्रतिशत सीमा हटाने और जातिगत जनगणना पर क्यों चुप रहते हैं।’’

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जाति जनगणना को लेकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने सीलमपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं, तो नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। क्योंकि दोनों चाहते हैं क‍ि देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्‍पसंख्‍यकों को शासन-प्रशासन और संसाधनों में भागीदारी न मिले। मैंने नरेंद्र मोदी से कह दिया है, आप करें या न करें, लेकिन जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी, हम आरक्षण को 50 प्रतिशत की सीमा से आगे बढ़ा देंगे। जातिगत जनगणना के प्रस्‍ताव को लोकसभा और राज्यसभा में पास करके दिखाएंगे। केजरीवाल से कहिए कि वो देश के सामने कहें कि आरक्षण की सीमा बढ़ाएंगे, जातिगत जनगणना कराएंगे। हम दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराएंगे।"ॉ

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia