'वर्चुअल नहीं अब गवाही के लिए खुद कोर्ट में पुलिसकर्मी को होना होगा पेश', दिल्ली पुलिस ने जारी किया नया सर्कुलर

सर्कुलर में कहा गया है कि यह आदेश 4 सितंबर को जारी किए गए पिछले पत्र में आंशिक संशोधन है। उस पत्र में पुलिस अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से गवाही देने की छूट दी गई थी। लेकिन अब पुलिसकर्मियों को अदालत में जाकर ही अपनी गवाही दर्ज करानी होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली पुलिस ने अदालतों में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की गवाही के लिए एक नया सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के तहत अब पुलिसकर्मियों को वर्चुअल तरीके से गवाही देने की अनुमति नहीं होगी, और उन्हें अदालतों में शारीरिक रूप से उपस्थित होकर ही अपनी गवाही दर्ज करानी होगी।

यह आदेश दिल्ली पुलिस आयुक्त की मंजूरी से जारी किया गया है और इसे विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध), देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने लागू किया है।

वकीलों की हड़ताल और विवादास्पद आदेश

चार सितंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके तहत पुलिस अधिकारियों को अदालतों में वर्चुअल तरीके से गवाही देने की छूट दी गई थी। इस फैसले के खिलाफ दिल्ली के वकील विरोध में उठ खड़े हुए थे।

उनका मानना था कि वर्चुअल गवाही से न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित होगी, क्योंकि शारीरिक रूप से उपस्थित गवाह से जिरह करना और पारदर्शिता बनाए रखना आसान होता है। वकीलों ने आरोप लगाया कि इससे न्याय प्रणाली कमजोर पड़ेगी और अभियुक्तों को निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार प्रभावित हो सकता है।


वकीलों ने की थी अनिश्चितकालीन हड़ताल

इस आदेश के विरोध में वकीलों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया था, जिसके कारण दिल्ली की जिला अदालतों में कामकाज ठप हो गया। कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई भी स्थगित कर दी गई। वकील लगातार उपराज्यपाल और पुलिस अधिकारियों से इस नोटिफिकेशन को वापस लेने की अपील कर रहे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia