NEET-UG के लिए NTA ने दोबारा परीक्षा के परिणाम किए घोषित, संशोधित सूची जारी

देशभर के 4,750 केंद्रों पर NEET-UG की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 24 लाख छात्र शामिल हुए थे। 4 जून को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। 10 दिन पहले नतीजे जारी कर दिए गए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के लिए दोबारा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। संशोधित रैंक सूची जारी की गई है। यह परीक्षा दोबारा पेपर लीक विवाद के बाद कराई गई थी। 23 जून को एनटीए द्वारा 1563 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की थी। यह परीक्षा 813 छात्रों ने ही दी थी।

जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे वह NEET UG 2024 परीक्षा पोर्टल, exams.nta.ac.in/NEET पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल के जरिए लॉग-इन करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

देशभर के 4,750 केंद्रों पर NEET-UG की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 24 लाख छात्र शामिल हुए थे। 4 जून को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। 10 दिन पहले नतीजे जारी कर दिए गए थे।

नीतजे जारी होने के बाद पेपर लीक और गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे थे। 67 से ज्यादा छात्रों ने अधिकतम नंबर हासिल किए थे। इनमें कुछ छात्र एक ही परीक्षा केंद्र के थे। शुरू में सभी आरोपों से एनटीए इनकार करता रहा। लेकिन जैसे-जैसे गड़बड़ी के सबूत सामने आए, एनटीए चौतरफा घिर गया। मामला कोर्ट पहुंचा। इसके बाद एनटीए ने दोबारा परीक्षा का ऐलान किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia