अश्लील जोक्स मामलाः समय रैना और रणवीर समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज, पुलिस पहुंची स्टूडियो

इस बीच यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। इलाहाबादिया ने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि हास्यास्पद भी नहीं थी।

अश्लील जोक्स मामलाः समय रैना और रणवीर समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज, पुलिस पहुंची स्टूडियो
i
user

नवजीवन डेस्क

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर अश्लील जोक्स करने पर यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, अपूर्वा मखीजा के साथ ही शो के आयोजकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। जिसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम उस स्टूडियो पहुंची है जहां शो की शूटिंग हुई थी। इस बीच यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी है।

रणवीर अल्लाहबादिया-समय रैना समेत अन्य के खिलाफ शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज कराई गई है। अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने पर यह शिकायत दर्ज कराने के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में कहा गया है कि शो के जरिये समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा और अन्य सहयोगी आरोपियों ने महिलाओं पर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने लोकप्रियता और पैसे के लिए ऐसा किया। महिलाओं के विषय में अश्लील कमेंट करने और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे संगीन अपराध के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए शिकायत पत्र दाखिल किया गया है।"


पुलिस उपायुक्त (जोन 9) दीक्षित गेदाम ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच चल रही है।उन्होंने बताया कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, विशेष रूप से, सोशल मीडिया की लोकप्रिय शख्सियत रणवीर अल्लाहबादिया को समय रैना के “इंडियाज गॉट लेटेंट” शो में माता-पिता और सेक्स पर अपनी अशोभनीय टिप्पणी के लिए ट्रोल किया गया है।पुलिस के अनुसार,ऐसे लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की गई है और आरोप लगाया है कि यह कार्यक्रम अपमानजनक भाषा, अश्लीलता और नग्नता को बढ़ावा देता है, जो युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव डालता है और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ है।

बता दें, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का हाल ही में एक नया एपिसोड आया, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट करते नजर आए, जिस पर बवाल खड़ा हो गया है। इस बीच यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। इलाहाबादिया ने सोमवार को 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि हास्यास्पद भी नहीं थी।


इलाहाबादिया ने वीडियो में कहा, ‘‘कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। बस माफी मांगने आया हूं। आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं। जाहिर है, मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता। जो कुछ भी हुआ मैं उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं। व्यक्तिगत रूप से, मेरी निर्णय क्षमता में चूक हुई। यह मेरी ओर से ठीक नहीं था।’’

इस बीच इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यद्यपि उन्होंने उक्त क्लिप नहीं देखी है, फिर भी वह लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं के बारे में आगाह करते हैं। फडणवीस ने सोमवार को मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन हमारी स्वतंत्रता तब समाप्त हो जाती है जब हम दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करते हैं...। हमारे समाज में कुछ नियम बनाए गए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’’ कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia