ओडिशा रेल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, अब तक 261 लोगों की हुई मौत, 900 से ज्यादा लोग घायल

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है और अब रेस्टोरेशन के काम की शुरुआत हो चुकी है।

ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 261 हो गई है।
ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 261 हो गई है।
user

नवजीवन डेस्क

ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 261 हो गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुताबिक, बालासोर रेल हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो गई है। 900 से ज्यादा लोग घायल है। घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू पूरा हो गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है और अब रेस्टोरेशन के काम की शुरुआत हो चुकी है। हम लोग इस घटना की गहनता से जांच करेंगे। साथ ही ये सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों।

इस पूरी घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये बहुत बड़ी घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के साथ हमारी प्रार्थना है। जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है उनके साथ मेरी प्रार्थना है। जहां भी बेस्ट सुविधा है वहां इलाज करवाया जाएगा। एक हाई लेवल कमेटी तैयार की गई है जो मामले की जांच करेगी लेकिन फिलहाल पूरा फोकस रेस के ऊपर किया जा रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भयावह रेल हादसे पर शनिवार को नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव, केंद्रीय गृह सचिव और एनडीआरएफ के डीजी के अलावा रेलवे बोर्ड मेंबर सहित कई अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में इस भीषण ट्रेन दुर्घटना से जुड़े तथ्यों और इसके बाद के बने हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया गया।

गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के टकराने से बड़ा हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक जब ये हदसा हुआ तब आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। इस दौरान हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) जो चेन्नई जा रही थी वो बहानगा बाजार से 300 मीटर पहले डिरेल हुई। हादसा इतना भयानक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस का ईंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। इसके साथ ही हादसे का शिकार हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे वाली कई बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरी।

बस इसी दौरान उस तीसरे ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस (12864) कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से टकरा गई। यानी पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई और फिर कोरोमंडल एक्सप्रेस की पड़ी बोगियों से हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस टकराई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia