देश की जनता पर तेल की कीमतों की मार जारी, पेट्रोल-डीजल दोनों 80 रुपये के पार, लगातार 20वें दिन बढ़े दाम

मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 86.91 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। डीजल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 78.51 रुपये हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 21 पैसे बढ़कर 81.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 16 पैसे बढ़कर 75.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना महामारी के बीच जनता पर तेल की कीमतों की मार जारी है। देश में लगातार 20वें दिन तेल के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, डीजल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये हो गई है और एक लीटर डीजल की कीमत 80.19 रुपये हो गई है। पिछले 20 दिनों में डीजल 10.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है और पेट्रोल की कीमतों में करीब 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 80.13 रुपये, 81.82 रुपये, 86.91 रुपये और 83.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 80.19 रुपये, 75.34 रुपये, 78.51 रुपये और 77.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

तेल विपणन कंपनियों शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली और मुंबई में 17 पैसे जबकि कोलकाता में 16 पैसे और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है।


बता दें कि 7 जून से पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं। इससे पहले 82 दिनों तक कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। दिल्ली में ऐसा पहली बार देखा गया कि डीजल, पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। वे तेल की कीमतों को लेकर घेर रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीते दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वापस लेने की मांग की थी। उन्होंने इस संबंधन में पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था। देश के अलग-अलग हिस्सों में तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। बावजूद इसके सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। कोरोना माहामारी में जनता को राहत की बजाय महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 26 Jun 2020, 9:08 AM