कृषि कानून: किसानों ने किया ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान, योगेंद्र यादव बोले- 7 तारीख को दिखेगा 26 जनवरी का ट्रेलर

योगेंद्र यादव ने कहा है कि किसानों ने 7 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। योगेंद्र यादव ने बताया है कि 26 जनवरी को देश जो ऐतिहासिक गणतंत्र परेड देखने वाला है उसका एक ट्रेलर 7 जनवरी को दिखाई देगा।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर अपनी लड़ाई लड़ रहे आंदोलनकारी किसानों ने बड़ा ऐलान किया है। किसानों ने 7 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। योगेंद्र यादव ने बताया है कि 26 जनवरी को देश जो ऐतिहासिक गणतंत्र परेड देखने वाला है उसका एक ट्रेलर 7 जनवरी को दिखाई देगा। कल से दो हफ़्ते के लिए पूरे देश में देश जागरण का अभियान चलेगा।

योगेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 7 जनवरी को सुबह 11 बजे एक्सप्रेसवे पर किसान चार तरफ से ट्रैक्टर मार्च करेंगे। कुंडली बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाज़ीपुर बॉर्डर से पल्लवल की तरफ, रेवासन से पल्लवल की तरफ ट्रैक्टर मार्च होगा। उन्होंने आगे कहा कि देश के कोने-कोने में प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं, इनको गहरा किया जाएगा ताकि इस झूठ का पर्दाफाश किया जा सके कि ये आंदोलन सिर्फ पंजाब, हरियाणा का है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia