स्वतंत्रता दिवस पर धमाके से दहला बेंगलुरु, एक की मौत, दर्जनभर घायल, कई मकान ढहे

पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार ने कहा कि हम क्षतिग्रस्त घरों को साफ कर रहे हैं, जांच जारी है। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि विस्फोट का असली कारण क्या था।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कर्नाटक के बेंगलुरु में संदिग्ध सिलेंडर में धमाका होने से 10 साल बच्चे की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। यह घटना मध्य बेंगलुरु के विल्सन गार्डन के चिन्नायनपाल्या में हुई जो एक घनी आबादी वाला रिहायशी इलाका है, जहां घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं।

अदु गोदी पुलिस ने बताया कि घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने कहा, "बचाव कार्य अभी भी जारी है।" धमाका सिलेंडर से हुआ या फिर किसी और चीज से इस मामले की जांच की जा रही है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने अग्निशमन विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया कि सिलेंडर में विस्फोट की वजह से 8-10 मकान ढह गए। आशंका है कि सिलेंडर से गैस का रिसाव होने के कारण विस्फोट हुआ।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटनास्थल का दौरा किया। वहीं, प्रेस से बात करते हुए शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि जिस घर में विस्फोट हुआ, वहां तीन सदस्यों वाला एक परिवार किराए पर रहता था।


पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने कहा, "वह व्यक्ति मजदूरी करता है और हमेशा की तरह सुबह जल्दी काम पर निकल गया था। घर पर मां और बच्चा थे जो विस्फोट में घायल हो गए। लेकिन जिस लड़के की मौत हुई, वह पड़ोस के घर में था।"

उन्होंने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब 8.30 बजे फोन आया और विस्फोट की जानकारी मिली। सिंह ने कहा, "हमने तुरंत बम निरोधक दस्ते, आतंकवाद निरोधी दस्ते, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचित किया।"

उनके अनुसार, तीन से चार घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कई छह से सात घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि इलाके के कुछ घरों की खिड़कियों और दरवाजों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार ने कहा, "हम क्षतिग्रस्त घरों को साफ कर रहे हैं, जांच जारी है। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि विस्फोट का असली कारण क्या था।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia