गणतंत्र दिवस के दिन छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा हमला! IED ब्लास्ट में 11 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर भेजा रायपुर

रायपुर पहुंचने के बाद सभी घायल जवानों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। फिलहाल, उनके स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

फोटोः IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में नक्सलियों द्वारा किए गए एक कायराना हमले में 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। यह घटना बीते दिन की है, जब सिलसिलेवार आईईडी धमाकों के चलते सुरक्षाकर्मी निशाना बने।

पुलिस विभाग के अनुसार, ये धमाके एक सुनियोजित नक्सली हमले का हिस्सा थे, जिसका उद्देश्य सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना था। धमाकों के बाद घायल हुए जवानों को तुरंत बीजापुर के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया।

रायपुर पहुंचने के बाद सभी घायल जवानों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। फिलहाल, उनके स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। इस हमले की कड़ी निंदा की गई है और सुरक्षाबलों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीजापुर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे और इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द पकड़ा जाएगा।

यह घटना नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर लगातार किए जा रहे हमलों की एक नई कड़ी है, जो उनके आतंकवादी मंसूबों को दर्शाती है। सुरक्षाबल, हालांकि इस स्थिति से घबराए नहीं हैं और हर हाल में अपने मिशन को जारी रखने की प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia