कर्नाटक में हिजाब पहने छात्राओं को कॉलेज में जाने से रोकने पर राहुल बोले- बर्बाद किया जा रहा देश की बेटियों का भविष्य

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि छात्रों के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं। मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं। वह भेद नहीं करती।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है, दरअसल, गुरुवार सुबह राज्य के उडुपी जिले के कुंडापुर के भंडारकर कॉलेज के प्रवेश द्वार पर हिजाब या बुर्का पहनने वाली छात्राओं को रोक दिया गया था। जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है।

इसी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि छात्रों के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं। मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं। वह अंतर नहीं करती।

आपको बता दें, कॉलेज में हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को भंडारकर्स कॉलेज के प्राचार्य ने प्रवेश द्वार पर रोक दिया। प्राचार्य ने उनसे कहा कि शासन के आदेश व कॉलेज के दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें कक्षाओं में यूनिफॉर्म में आना होगा। छात्राओं का तर्क था कि वे लंबे समय से हिजाब में कॉलेज आ रही हैं और उन्हें अनुमति दी जानी चाहिए, लेकिन प्रवेश से इनकार कर दिया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */