किसान प्रदर्शनकारियों की मौत पर राहुल गांधी बोले- देश की अन्नदाता को कुचला गया, ये क्रूरता-नफरत देश को खोखला कर रही

तीन महिला किसान प्रदर्शन की ट्रक से कुचलकर मौत पर राहुल गांधी ने कहा कहा कि भारत माता- देश की अन्नदाता को कुचला गया है। ये क्रूरता और नफरत हमारे देश को खोखला कर रही है। मेरी शोक संवेदनाएं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टिकरी बॉर्डर के पास ट्रक से कुचलकर तीन महिला किसान प्रदर्शनकारियों की मौत पर राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भारत माता- देश की अन्नदाता- को कुचला गया है। ये क्रूरता और नफरत हमारे देश को खोखला कर रही है। मेरी शोक संवेदनाएं।”

टिकरी बॉर्डर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया। इससे तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। यह महिला किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन का हिस्सा थीं। गुरुवार सुबह महिलाएं सड़क के बीच डिवाइडर पर बैठकर घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार रही थीं, तभी तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Oct 2021, 10:38 AM