जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर खड़गे बोले- उन्होंने सत्ता को सच का आईना दिखाया था

खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूर्व राज्यपाल व किसान हितैषी नेता सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है। वे बेबाक़ी और निडरता से सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाते रहे। शोकाकुल परिवारजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर दुख जताया और कहा कि वह आखिरी समय तक बेबाकी और निडरता से सत्ता को सच का आईना दिखाते रहे। सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।

खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूर्व राज्यपाल व किसान हितैषी नेता सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है। वे बेबाक़ी और निडरता से सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाते रहे। शोकाकुल परिवारजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी मलिक के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुख हुआ। मैं उन्हें हमेशा एक ऐसे इंसान के रूप में याद करूंगा, जो आख़िरी वक्त तक बिना डरे सच बोलते रहे और जनता के हितों की बात करते रहे। मैं उनके परिजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’’


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मलिक के निधन पर दुख जताया और उन्हें किसानों की मुखर आवाज बताया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘देश के किसानों की मुखर आवाज एवं पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल सिंह मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia