चुनाव नतीजों पर राहुल गांधी बोले- जनता का फैसला विनम्रता से स्वीकार, लोगों के हितों के लिए करते रहेंगे काम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

पांच राज्यों यानी यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। नतीजों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जनता के फ़ैसले को विनम्रता से स्वीकार किया है। जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia