दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को मिली बम की धमकी, 5 स्कूलों में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
द्वारका सेक्टर-5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से तस्वीरें सामने आई हैं, जो आज उन पांच स्कूलों में शामिल है, जिन्हें बम धमकी मिली है। स्कूल में दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद हैं। जांच जारी है।

देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह फिर स्कूलों को बम की धमकी मिली है। इस बार 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रसाद नगर, द्वारका सेक्टर 5, बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल समेत कुल पांच स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। बम की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर सुरक्षा जांच शुरू कर दी है।
जिस स्कूल को मिली धमकी, वहां का वीडियो
द्वारका सेक्टर-5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से तस्वीरें सामने आई हैं, जो आज उन पांच स्कूलों में शामिल है, जिन्हें बम की धमकी मिली है। स्कूल में दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद हैं। जांच जारी है।
इस हफ्ते तीसरी बार मिली बम की धमकी
दिल्ली में इस हफ्ते तीसरी बार स्कूलों को बमस की धमकी मिली है। इससे पहले बुधवार को 50 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। वहीं, सोमवार को करीब 32 स्कूलों को बम धमकी मिली थी। जांच के बाद यह धमकी झूठी पाई गई थी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस की बॉम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वॉड, साइबर यूनिट, फायर टेंडर और एम्बुलेंस सभी सक्रिय रूप से जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर बम की धमकी किसने दी है।
विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर
दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही धमकी के बाद आम आदमी पार्टी, बीजेपी सरकार पर हमलावर है। आम आदमी पार्टी ने पिछले दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "दिल्ली के स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह एक सिलसिला बन चुका है लेकिन बीजेपी सरकार, दिल्ली पुलिस समेत तमाम जांच एजेंसियां जागने का नाम नहीं ले रही हैं। इन धमकियों से बच्चों और अभिभावकों में खौफ का माहौल है। बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं। लेकिन सीएम रेखा गुप्ता जी को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia