गुरुग्राम: बिल्डिंग गिराने के दौरान बड़ा हादसा, मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत, मौके पर SDRF की टीम

गुरुग्राम में बिल्डिंग हादसे में एक मजदूर की मौत की खबर सामने आई है, जबकि दो मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल एक मजदूर को बाहर निकाल दिया गया है।

गुरुग्राम में हुए हादसे की तस्वीर
गुरुग्राम में हुए हादसे की तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा के गुरुग्राम में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक पुरानी इमारत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है। मलबे में अभी भी एक मजदूर के दबे होने की आशंका है। फिलहाल दो मजदूर को बाहर निकाल दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मजदूर इमारत को गिराने का काम कर रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। घटना गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज वन की है, यहां प्लॉट संख्या 257 की इमारत गिरी है। मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं मौके पर SDRF की टीम भी पहुंच गई है।


डीसी निशांत यादव ने बताया कि मलबे में कुल 4 लोग फंसे हुए थे। जबकि 2 को सुरक्षित बचा लिया गया है, वहीं एक शव भी निकाल लिया गया है। एक मजदूर अभी भी अंदर फंसा हुआ है और उसे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia