मुंबई के पास वसई में क्लोरीन गैस रिसाव से एक व्यक्ति की मौत, 10 लोग अस्पताल में भर्ती

पालघर के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि यह घटना शहर के दीवानमन इलाके में सन सिटी स्थित एक श्मशान घाट के पास दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे हुई।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में मंगलवार को सिलेंडर से क्लोरीन गैस रिसाव होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच दमकल कर्मियों समेत 10 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पालघर के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि यह घटना शहर के दीवानमन इलाके में सन सिटी स्थित एक श्मशान घाट के पास दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे हुई।

कदम ने बताया, "दोपहर में एक पुराने सिलेंडर से क्लोरीन गैस रिसाव की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद, वसई विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) के अग्निशमन विभाग की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अभियान शुरू किया।" कदम ने बताया कि हादसे में देव कांतिलाल पारदीवाल नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई।


कदम ने बताया कि अग्निशमन विभाग के सन सिटी प्रभारी केंद्र अधिकारी विजय राणे, दमकल गाड़ी के ड्राइवर सचिन मोरे और प्रमोद पाटिल और दमकलकर्मी कल्पेश पाटिल और कुणाल पाटिल समेत 10 अन्य लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि अन्य अग्निशमन कर्मियों ने रिसाव वाले सिलेंडर पर लगातार पानी छिड़ककर स्थिति को नियंत्रित किया और फिर उसे पास के जलाशय में फेंक दिया। बता दें कि हाल ही में मुंबई के अंधेरी इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लांट में गैस रिसाव की घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia