जल्द होगी विपक्षी दलों की रैली, 1-2 दिन में तय हो जाएगी जगह और तारीख, खड़गे-नीतीश मुलाकात के बाद ऐलान

अगले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की रणनीति अब आकार ले रही है। इसी संदर्भ में आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और जेडीयू नेता नीतीश कुमार की बैठक के बाद ऐलान किया गया है कि जल्द ही इस बारे में ऐलान किया जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के सीएम और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के बीच आज दिल्ली में मुलाकात हुई (फोटो - कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो से)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के सीएम और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के बीच आज दिल्ली में मुलाकात हुई (फोटो - कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो से)
user

नवजीवन डेस्क

विपक्षी एकता के लिए समान विचारधारा वाले दलों के बीच आम सहमति का खाका लगभग तैयार है। इस इस संदर्भ में बीते दो-एक महीने से विभिन्न नेताओं के बीच मेल मुलाकातों का दौर चल रहा है। इसी क्रम में आज (22 मई, 2023 को) दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच मुलाकात हुई।

इस मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्षी दलों के बीच एक तरह की सहमति बन गई है और जल्द ही इन सभी दलों की एक रैली या बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी तारीख और समय का ऐलान एक-दो दिन में कर दिया जाएगा, साथ ही यह भी ऐलान होगा कि इसमें कौन-कौन से नेता हिस्सा लेने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसमें बड़ी संख्या में विपक्षी दल शामिल होंगे

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और नीतीश कुमार की बैठक के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस मुलाकात का छोटा सा वीडियो भी शेयर किया।


वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अब एकजुट होगा देश, लोकतंत्र की मजबूती ही हमारा संदेश

गौरतलब है कि इससे पहले नीतीश कुमार कल (21 मई, 2023) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे।

नीतीश कुमार दरअसल बीते करीब 2 महीने से विभिन्न विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। पिछले महीने ही उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की तरफ से विपक्षी एकता का संकेत मिलने के बाद ही नीतीश ने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकातों का दौर शुरु किया था।

हालांकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ हुई मुलाकात को किसी और कारण से भी अहम बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण के मुद्दे पर रस्साकशी के मामले में नीतीश कुमार ने केजरीवाल को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है।


इससे पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी ने पिछले महीने 24 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की थी। उसी दिन नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिलेे थे। इसके बाद अभी 9 मई को नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और 10 मई को रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। इसके अलावा ुंबई में 11 मई को नीतीश ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से भी भेंट की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia